RABG LIVE NEWS DESK : धीरेंद्र शास्त्री की पटना में होने वाली धार्मिक जनसभा राजनीतिक रंग ले चुकी है. एक तरफ भाजपा जहां धीरेंद्र शास्त्री को लेकर नीतीश सरकार पर हमलावर है तो दूसरी तरफ सत्ताधारी पार्टी के नेता भी एक्शन में नजर आ रहे हैं. इसी क्रम में गिरिराज सिंह ने एक बार फिर नीतीश सरकार के खिलाफ जोरदार हमला बोला है. आपको बता दें कि पटना में आगामी 13 मई से 17 मई तक पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री दरबार लगाएंगे. यह धार्मिक आयोजन राजधानी पटना से 25 किलोमीटर दूर नौबतपुर के तेरत गांव में होगा.
इस दौरान शाम 4 बजे से 7 बजे तक हनुमंत कथा और भजन संध्या का आयोजन होगा पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के दरबार में हर दिन 3 घंटे भक्तों की अर्जियां सुनी जाएगी और 15 मई को दिव्य दरबार का आयोजन होगा. वैसे शुरुआत में ऐसी चर्चा थी कि यह कार्यक्रम पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में होगा लेकिन इसके कार्यक्रम स्थल को बदल दिया गया है. अब गांधी मैदान की जगह नौबतपुर के तेरत गांव में इसका आयोजन किया जाएगा जिसमें लाखों लोगों के शामिल होने की उम्मीद जतायी जा रही है. ऐसे में धीरेन्द्र शास्त्री को गांधी मैदान में जगह नहीं दिये जाने पर बीजेपी नेता व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नीतीश सरकार के खिलाफ जोरदार हमला बोला है.
आपको बता दें कि गिरिराज सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुसलमानों को खुश करने के लिए ईद के मौके पर नमाज अदा करने के लिए गांधी मैदान दिया गया लेकिन हिंदुओं के लिए सनातन धर्म के प्रचार के लिए जगह नहीं दिया गया. गिरिराज सिंह ने कहा कि ऐसा इसलिए किया गया ताकि राज्य में एक संदेश जाए कि बिहार की सरकार मुस्लिम परस्त है जिसे हिंदू कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि अगर बागेश्वर धाम का विरोध किया जाएगा तो सनातनी धर्म के लोग भी आगे आएंगे. गिरिराज सिंह ने कहा कि बागेश्वर महाराज अगर यहां नहीं आएंगे तो क्या वह पाकिस्तान, बांग्लादेश या मक्का मदीना में कथा करने जाएंगे. इस तरह गिरिराज सिंह ने धीरेंद्र शास्त्री के धार्मिक आयोजन को गांधी मैदान में आयोजित नहीं किये जाने के खिलाफ नीतीश सरकार के खिलाफ हमलावर रुख कायम किया है. देखें तो धीरेंद्र शास्त्री के पटना आगमन पर तेजप्रताप यादव भड़के हुए नजर आ रहे हैं. ऐसे में बिहार में धीरेंद्र शास्त्री के आने को लेकर सियासत गरम है.