RABG LIVE DESK: खगड़िया से प्रियतम कुमार की रिपोर्ट/ इस वक्त की खबर बिहार के खगड़िया जिला से आ रही है जहां खगड़िया जिले के प्रवक्ता प्रखंड अंतर्गत नयागांव शिरोमणि टोला के शहीद कैप्टन आनंद के पार्थिव शरीर को लेकर गांव के युवा चौक चौराहे एवं जगह-जगह कैप्टन आनंद के पार्थिव शरीर का इंतजार कर रहे हैं!
आपको बताते चलें कि कैप्टन आनंद के शहीद होने के बाद पूरे गांव के माहौल में मायूसी छाई हुई है और गांव के युवा जगह-जगह चौक चौराहे पर कैप्टन आनंद का स्वागत के लिए तैयारी में जुटे हुए हैं युवा से लेकर बूढ़े बच्चे जोर शोर से शहीद कैप्टन आनंद के स्वागत के लिए पूर्व से ही तैयारी किए जा रहे हैं और यह सभी में जोश भरपूर देखने को मिल रहा है!
सूत्रों के मुताबिक आपको बताते चलें कि कैप्टन आनंद का पार्थिव शरीर पहले उनके पैतृक गांव यानी नयागांव शिरोमणि चोला आएंगे साथ ही साथ वहां के उनके पार्थिव शरीर पर श्रद्धांजलि का कार्यक्रम होगा जिसके बाद उनके पार्थिव शरीर को लेकर नयागांव से अगवानी गंगा घाट की ओर ले जाया जाएगा जैसा कि आप देख रहे हैं यह नया गांव के पावन पवित्र धरती पर यहां के युवाओं के द्वारा उनके शहादत के लिए चौक चौराहे पर तस्वीर लगाकर उनके स्वागत में जुटे हुए हैं आप इस तस्वीर के माध्यम से देख सकते हैं कि इस गांव के युवा से लेकर बुजुर्ग एवं बच्चे भी उनके स्वागत के लिए किस तरह से अपने जोश भरे अंदाज में जुटे हुए हैं!