RABG LIVE DESK: नावकोठी (बेगूसराय) प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत समसा पंचायत में इंडियन डेवलपमेंट फाउंडेशन व आर बी एल बैंक के सहयोग से राष्ट्रीय मानव विकास समिति बेगूसराय के द्वारा जितपूर समसा में निधि बाल गुरूकुल तथा भगतसिंह बाल गुरूकुल का पंचायत के उपमुखिया नूतन देवी व पंचायत समिति सदस्य गौतम गोस्वामी और रंजित कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर कर विधिवत उदघाटन किया।
संबोधित करते हुए संस्था के सचिव ने कहा कि गुरूकुल, बेगूसराय जिला में अभी दो सेन्टर पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरुआत किए हैं।इस संस्था को आगे विस्तार करते हुए अन्य जगह भी चलाया जाएगा।
इस सेन्टर के माध्यम से गरीब निःसहाय और वैसे बच्चे जो किसी कारण वस विद्यालय नहीं जा पाते हैं वैसे बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा दिया जाएगा। वहीं पंचायत समिति गौतम गोस्वामी ने कहा आज के दौर में शिक्षा बहुत बड़ा हथियार है। सरकार के द्वारा व्यवस्था किया जा रहा है। सरकार के कार्य में सहयोग कर संस्था बहुत सराहनीय कार्य कर रही है। संस्था से आग्रह है की समसा के अलावा अन्य पंचायत और अन्य प्रखण्ड में भी इस तरह का सेन्टर चलाया जाय।
मोके पर उपस्थित संस्था के सचिव प्रेम कुमार भारती,संचालिका चाँदनी कुमारी, रानी कुमारी, मनीषा कुमारी, प्रतिनिधि राजकुमार महतों ,अजित कुमार, पंसस रंजित कुमार, गौतम गोस्वामी, ग्रामीण माधव गिरी, विजय गिरी, कुन्दन कुमार सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।/नावकोठी से नवीन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट।धन्यवाद