RABG LIVE DESK: नावकोठी (बेगूसराय)
बिहार सरकार के द्वारा शराब को प्रतिबंधित करने के बाद भी लगातार शराब का मिलना आश्चर्यजनक है। इसी कड़ी में कल सीताराम पुस्तकालय नावकोठी के नजदीक शराब व्यापारी के द्वारा शराब पहुंचाई गई थी।
पुलिस और ग्रामीण की सतर्कता से चार पुलिस की गिरफ्त में जबकि दो फरार होने में सफल रहा।थाना प्रभारी राजीव रंजन कुमार ने बताया कि छः पर एफआरआई दर्ज किया गया जिसमें चार को गिरफ्तार किया गया है।दो फरार नामजद की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।7:50 एमएल का बोतल बन्द शराब और दो मोटर साइकिल बरामद की गयी है।
थाना कांड संख्या दर्ज कर गिरफ्तार बलराम पासवान पिता सिंहेश्वर पासवान नावकोठी,मनीष कुमार पिता देवन महतों ग्राम जोकिया थाना भगवानपुर,पंकज कुमार पिता रामाश्रय महतों ग्राम नवटोली बुचौली भगवानपुर,सुधीर कुमार पिता राजेन्द्र महतों नावकोठी छतौना को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस मौके पर एसआई खामश चौधरी,अनिल कुमार मिश्रा पुलिस बल के साथ मौजूद थे।/नावकोठी से नवीन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट।धन्यवाद