RABG LIVE DESK: इस वक्त खबर राजनीतिक गलियारों से आ रहे हैं जहां लालू यादव के बेहद ही खास और आरजेडी (RJD) के पूर्व विधायक भोला यादव गिरफ्तार हो चुके हैं जी हां आपको बताते चलें कि आज सीबीआई ने कार्यवाही करते हुए भोला यादव के आवास पर छापेमारी की एक नहीं बल्कि उनके चार ठिकाने पर सीबीआई की टीम ने लगातार छापेमारी अभियान चला रही है! पटना सहित उन्हें चार और जगह पर छापेमारी की गई है बता दें कि भोला यादव को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है!
यह मामला नौकरी के बदले जमीन और आईआरसीटीसी (IRCTC) स्कैम है जहां लालू यादव के केंद्रीय मंत्री रहने के दौरान भोला यादव लालू के ओएसडी भी रहे और आपको बता दें कि उसी समय रेलवे में भर्ती के लिए काफी घोटाला हुआ था आरोप लगाया गया है कि लालू यादव के रेल मंत्री रहते नौकरी के बदले जमीन लिया जाता था जिसके बाद अब इसी मामले में भोला यादव को हिरासत में ले लिया गया है साथ ही साथ आपको यह भी बता दें कि उनको 4 दिन पहले पूछताछ के लिए सीबीआई की टीम ने बुलाया था!
पटना में जहां पर भोला यादव का छापा हुआ है वह बताया जा रहा है कि उनके सीए (CA). का है इसके अलावा दरभंगा मैं भी 2 ठिकाने पर सर्च अभियान चल रही है तो वहीं 18 मई को सीबीआई ने इस मामले में लालू यादव रवि देवी मीसा भारती समेत अन्य लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज ( FIR) की थी!
चलिए आपको अब बताते हैं कि भोला यादव आखिर है कौन?
साल 2015 के विधानसभा चुनाव में राजद के टिकट पर भोला यादव नव बहादुरपुर सीट से चुनाव जीता था लेकिन वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में भोला यादव हायाघाट सीट से चुनाव हार गए थे साथ में आपको यह बताते चले कि सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के परिवार वालों से भी भोला यादव के अच्छे रिश्ते से बिहार में भोला यादव को लालू प्रसाद यादव का हनुमान भी कहा जाता है