RABG LIVE DESK: जापान से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को बीच सभा में बदमाशों ने गोली मारने की घटना को अंजाम दिया है जी हां बता दे या घटना उस वक्त घटी जिस वक्त शिंजो अबे ऐतिहासिक नारा शहर में पूरी पब्लिक के बीच भाषण दे रहे थे! आज सुबह दो गोलियों मारकर उनकी हत्या कर दी गई है.
गोली लगने के बाद PM उसी वक्त वहीं पर हार्ट अटैक आ गया और वह नीचे की ओर गिर गए! आनन-फानन में उन्हें लोग अस्पताल में एडमिट करवाएं बता दे 67 साल की शिंजो अबे को बचाने की पूरी कोशिश की जा रही थी लेकिन इस डॉक्टर को इसमें सफलता नहीं मिली
आपको बता दें कि यह वारदात उस वक्त हुई जहां जापान में पूर्व PM चुनावी प्रचार कर रहे थे और रविवार को उच्च सदन का चुनाव होना था इस वक्त उन्हें गोली मारने की घटना को अंजाम दिया गया उसी वक्त उसी भीड़ में हत्यारों को धर दबोच लिया गया फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है हत्यारी की उम्र महज 41 साल के करीब है उसका नाम yamagami tetsuya है हमलावर सेल्फ डिफेंस फोर्स का सदस्य रह चुका है जिस बंदूक से उसने हमला किया वह मौके से बरामद भी कर ली गई है और बता दे वह एक शॉटगन है!
बता दे जापान के पूर्व PM सिंह जो आप भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खास दोस्त हैं कई मौके पर पीएम मोदी और शिंजो अबे एक दूसरे को याद कर चुके हैं पिछले साल में भारत ने संजू आबू को पद्म विभूषण से सम्मानित किया था