RABG LIVE DESK: असम में बाढ़ के कहर से लोग का आम जन जीवन काफी उथल-पुथल हो गया है बीते कुछ दिन पहले बाढ़ की स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है लोग काफी मुसीबतों का सामना कर रहे हैं कई लोगों ने इस बार में अपनी जान भी गवां चुके हैं इस भयानक आपदा में अब तक कुल 108 लोगों की जान भी जा चुकी है!
असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शर्मा ने बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित सिलचर शहर का हवाई सर्वेक्षण भी करवाया जहां पर वायु सेना ने लोगों की मदद की एवं कई लोगों की जान भी बचाई है.
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि असम में बाढ़ की स्थिति की लगातार निगरानी कर रही है. और इस चुनौती से निपटने के लिए हर संभव सहायता प्रदान करने की खातिर राज्य सरकार के साथ मिलकर हम काम कर रहे हैं लोग इस भयानक आपदा से निकलने के लिए हिम्मत दे! तो वही जिला प्रशासन और अधिकारियों लगातार लोगों की सुरक्षा और मदद के लिए तत्पर खड़े रहते हैं साथ ही साथ उन्होंने यह भी बताया कि बाढ़ से राज्य में 12 और व्यक्तियों की मौत हो गई है जबकि 32 जिलों में 55 लाख लोग इससे प्रभावित भी हुए हैं. साथ ही साथ उन्होंने यह भी बताया कि राज्य की दो प्रमुख नदियां ब्रह्मपुत्र और बड़ा का जलस्तर लगातार बढ़ने से इलाके में बाढ़ का पानी भरने लगा है
आपको बताते चलें कि इस बार से असम में भारी नुकसान हुआ है तो वहीं बाहर से कई पुल और सड़क भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है कई लोगों ने अपने को खोया है तो कई लोग बिछड़ गए हैं! इस आपदा में लोग अपने को हो रहे हैं! वायु सेना ने हेलीकॉप्टर के द्वारा लोगों को खाने पीने एवं जरूरी सामान दे रहे हैं जिससे लोगों का मनोबल बढ़ रहा है और लोग इस आपदा से निपटने के लिए कुछ राहत मिल रही है!