RABG LIVE NEWS DESK: नावकोठी (बेगूसराय) \ प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत ए पी एस उच्च विद्यालय प्लस टू नावकोठी और उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय रजाकपुर में स्कूल रेडिनेस मॉड्यूल “चहक” कार्यक्रम के अंतर्गत पांच दिनों के प्रशिक्षण के अंतिम दिन विभिन्न गतिविधियों के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। इसके तहत प्रशिक्षु शिक्षकों को बच्चों के बीच अपनापन विकसित करने,गाने,हंसने,खेलने और पढ़ाई करने में तैयार करने हेतु प्रशिक्षण दिया गया। इसके लिए कक्षा एक के नामित शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया है।
प्रशिक्षण में शिक्षकों को वर्तमान शैक्षिक चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए सीखने-सिखाने में बच्चों को आनंद की अनुभूति प्रदान करने के लिए गतिविधि आधारित प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षक रवि रंजन राय, मुकेश कुमार और मेंटर राधा रमण पोद्दार ने बताया प्रशिक्षण शिक्षक अपने विद्यालय में चहक मॉड्यूल के तहत बच्चों को सीखने-सिखाने की प्रक्रिया को सरल, सहज एवं मनोरंजक अंदाज में बताने का कार्य करेंगे।
प्रशिक्षकों ने बताया कि शिक्षकों की अलग-अलग टोली ने बच्चों को मानसिक रूप से विद्यालय के लिए तैयार करने एवं विद्यालय के माहौल को तैयार करने में मदद मिलेगी।इस दौरान चंदन कुमार,इंद्रदेव महतो,अवनींद्र कुमार झा, राजेश कुमार, हर्षवर्धन कुमार,राम सुजान सिंह, बाल्मिकी प्रसाद महतो, महताब आलम,अरविंद कुमार,गालिब, रुक्मिणी कुमारी,सुनीता कुमारी, सुधा रानी,नूतन कुमारी सहित अन्य प्रतिभागी मौजूद थे।\ नावकोठी से नवीन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट।धन्यवाद