RABG LIVE DESK; राजधानी पटना से खबर सामने आ रही है जहां पर अपराधियों का तांडव लगातार दिन प्रतिदिन बढ़ता नजर आ रहा है, बताते चले की अपराधी वेखौफ़ हो कर हत्या, लूट जैसे घटना को अंजाम दे रहे है। ताजा मामला पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र के सावरचक हाता इलाके का है,आपको बता दे की जहाँ अपराधियो ने झाड़ियों के पास एक युवक को बुरी तरह से ईट पत्थर से कूचल कर हत्या कर दी।
जब सुबह वहां के स्थानियो लोगों ने युवक का लास देखा तो उसके परिवार वालो को सुचना दिया और साथ ही साथ लोगो ने पास के पुलिस स्टेशन में वि सूचना दी , वही हत्या की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुँची पुलिस ने युवक के शव को अपने कब्जे में लिया और पूरे मामले की छान बीन की।आपको बता दे की पुलिस ने मृतक की पहचान पेसे से बिजली मैकेनिक सावरचक हाता का रहने वाला विकास उर्फ मल्लू के रूप में किया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मंचा हुआ है, परिजनों ने मृतक विकास के दोस्तो पर शराब पिला कर हत्या करने का आरोप लगाया है।
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर छान बीन करने में जुट गई है। फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल हॉस्पिटल भेज दिया है,इस घटना के बाद वहां के आसपास के इलाके में दहसत का माहौल बन गया है.