DESK LIVE DESK; बिहार के गया जिले के राजगीर जठियन मुख्य मार्ग पर अतरी थाना क्षेत्र मोहंडा प्रखंड सारसु पंचायत के तपस्वी नगर एम मिर्चाईगंज के बीच में गुरुवार की रात अपराधियों ने एक बोलेरो गाड़ी के अंदर एक युवक को बंद कर गाड़ी में आग लगा दी, गाड़ी सहित युवक भी पूरा जल गया है, गाड़ी पूरी तरह जलकर नष्ट हो गई है, और यहां तक कि उसका नंबर प्लेट भी मिट गया है, लेकिन जले हुए व्यक्ति का कंकाल उस गाड़ी के अंदर देखा जा सकता है,
इसकी सूचना मिलते ही शुक्रवार की सुबह आसपास के स्थानिये लोग घटनास्थल पर पहुंचे, बताते चलें कि वारदात की जानकारी शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों को तब मिली जब जंगली क्षेत्र में गांव के स्थानीय लोग शौच के लिए निकले थे, ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी, पर थाना मुख्यालय से घटनास्थल करीब 20 किलोमीटर दूरी होने के कारण पुलिस अधिकारियों को पहुंचने में काफी वक्त लगा, फिर भी शुक्रवार सुबह 9:00 बजे पुलिस घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है,
साथी साथ आपको बता दे की थाना प्रभारी जैनेंद्र कुमार ने बताया कि अभी गाड़ी किस व्यक्ति की है, और गाड़ी में जिस व्यक्ति की मौत हुई है, वह कौन है या पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो पाया है, अधिकारियों के निर्देश पर पटना से एफएसएल की टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया है, अभी घटनास्थल को पूरी तरह से घेराबंदी में रखा गया है और पुलिस जांच कर रही है जब घटनास्थल पर एफएसएल की टीम आएगी और नमूना संग्रह किया जाएगा तभी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।