RABG LIVE NEWS DESK: गुजरात में भाजपा की बड़ी जीत से पाकिस्तान घबराया. दरअसल ऐसा लगता है कि पाकिस्तान को हिंदुस्तान की तरक्की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मजबूती, दोनों से डर लगता है. राजनीतिक जानकारों के अनुसार अगर भारत में मजबूत बहुमत वाली सरकार रहेगी तो नीतियों में लचीलापन ना के बराबर होगा. शायद यही वजह है कि पाकिस्तान के एक्सपर्ट को इसका डर सता रहा है. दरअसल पाकिस्तान में अभी से ही 2024 की भी चर्चा शुरू हो गई है. पाकिस्तान में हल्ला है कि 2024 से पहले भारत अपना पीओके वापस लेगा. वहीं 8 दिसंबर को आए गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजों ने पाकिस्तान का खौफ और बढ़ा दिया है. गुजरात में BJP रिकॉर्डतोड़ जीत हासिल कर रही थी, उधर पाकिस्तान में खौफ बढ़ रहा था.
इधर मोदी BJP कार्यालय से विजय भाषण दे रहे थे, उधर पाकिस्तान के हाथ पैर फूल रहे थे. पाकिस्तान में पीएम मोदी का खौफ इतना दिख रहा है कि पाकिस्तान का हर पत्रकार और एक्सपर्ट गुजरात की जीत को मोदी की 2024 में फिर से सत्ता में वापसी बताने लगा है. पाकिस्तानी एक्सपर्ट का कहना है कि गुजरात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बड़ी जीत मिली है. उनके अनुसार भारत के अंदर नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता अपने चरम पर है और वो सातवीं बार अपने होम स्टेट गुजरात को जीत गए हैं. पाकिस्तानी एक्सपर्ट ने कहा कि 2024 के चुनाव से पहले पीएम मोदी की जो लोकप्रियता है, इसका पाकिस्तान पर असर पड़ सकता है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के बारे में कहा जाता है कि ये गरीब और मिडल क्लास की पार्टी है…
साथ ही वो मजहब कार्ड भी खेल रहे हैं. पाकिस्तानी एक्सपर्ट ने कहा कि मोदी का इंटरनेशनल इमेज बहुत खास है. उन्होंने कहा कि 2024 का इलेक्शन नरेंद्र मोदी इकॉनमी पर लड़ेंगे और अपनी जनता को ये बताएंगे कि भारत दुनिया में कहां खड़ा है. वैसे गुजरात के नतीजों की बातें सिर्फ एक्सपर्ट्स ही नहीं बल्कि पाकिस्तानी मीडिया भी करने लगा है. पाकिस्तान के अखबार डॉन ने भी भारत के चुनाव को प्रमुखता से कवर किया है. डॉन ने एक आर्टिकल में लिखा है कि गुजरात में मोदी का मैजिक उनकी पार्टी के लिए काम कर गया और पार्टी ने एकतरफा जीत हासिल की.
बड़ी बात यह है कि गुजरात में भाजपा की जीत से पाकिस्तान में बेचैनी का माहौल है क्योंकि पाकिस्तान को ऐसा लगता है कि 2024 में एक बार फिर मोदी भारत का प्रधानमंत्री बनेंगे. ऐसे में भारत का जिस तरह से पाकिस्तान के खिलाफ अभी आक्रामक रवैया है वह आगे भी जारी रहने की संभावना है. वैसे भी मोदी राज में पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक हुआ और पाकिस्तान को भी इस बात का एहसास है कि अगर सीमावर्ती इलाकों में आतंकवादी गतिविधियां हुई तो भारत फिर से स्ट्राइक कर कर सकता है. इस तरह पाकिस्तान में मोदी का खौफ साफ देखने को नजर आ रहा है.