RABG LIVE DESK : और अब खबर बिहार के सहरसा से आ रही हैं जहां सहरसा सदर थाने की पुलिस को एक बार फिर बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. जहां सदर थाना क्षेत्र के विद्यापति नगर से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पिता और पुत्र को भारी मात्रा में हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।
आपको बताते चले की दरअसल सदर थानाअध्यक्ष सुधाकर कुमार को गुप्त सूचना मिली थी जिसके माध्यम से वह विद्यापति नगर वार्ड नं0-16 स्थित बड़े पैमाने पर हथियार की खरीद बिक्री करने के लिए कुछ अपराधी एकत्रित हुए थें। जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विद्यापति नगर में छापेमारी किया गया जहां राजेश्वर झा के मकान से एक देसी कारवाईन, दो कारवाईन मैगजीन,एक देसी पिस्टल,,,एक देसी कट्टा, 8 जिंदा कारतूस,और दो मोबाइल बरामद किया गया है।
साथ ही साथ मौके से पुलिस ने राजेश्वर झा एवं उनके पुत्र आशीष कुमार झा को गिरफ्तार किया गया है।वहीं एसपी कार्यालय में हेड क्वार्टर डीएसपी एजाज हफिज मानी ने प्रेसवार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि विद्यापति नगर में राजेश्वर झा के घर पर बड़े पैमाने पर हथियार लाया गया है खरीद बिक्री या फिर किसी।आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए पुलिस को सूचना मिली थी जिसके बाद एक टीम का गठन किया गया और मौके पर पहुंच कर कार्यवाही की गई जिसके बाद हथियार के साथ दो लोगों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली।