RABG LIVE DESK: नावकोठी (बेगूसराय) प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत महेश्वारा में शनिवार को स्व.अमरनाथ सिंह स्मृति द्वार का उद्घाटन किया गया। मूर्ति का अनावरण उनके प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर पूर्व सांसद और शिक्षक नेता शत्रुघ्न प्र.सिंह ने किया। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते पूर्व सांसद ने कहा कि कामरेड अमरनाथ सिंह को अमर बनाने के लिए स्मृति द्वार का निर्माण किया गया है। अमरनाथ एक सच्चे समाजसेवी व समर्पित पार्टी कैडर थे। उनके व्यक्तिगत व कृतित्व से प्रेरणा लेने की जरूरत है। अमरनाथ को अमर करना है
तो उसके सपनों को साकार करें। शोषण व अत्याचार के विरुद्ध ईमानदारी और संघर्षशीलता ही अमरनाथ का व्यक्तित्व था।राजनीतिक फायदे के लिए देश में भगवान राम के नाम का दुरुपयोग जारी है। समरस समाज को मानने वाले को ही अमरनाथ को श्रद्धांजलि देने का हक है। अमरनाथ के सम्मान में समरस संस्कार को विकसित करें।आज समाज को बाँटने का कार्य किया जा रहा है। देश में भाईचारा व समन्वयवाद की जरूरत है। श्रद्धांजलि सभा का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन सुशील सिंह ने किया। इस अवसर पर प्रो.बाल्मीकि सिंह ने उनके व्यक्तित्व व कृतित्व के विस्तृत विशेषताओं का वर्णन किया। सीपीआई अनुमंडल प्रभारी रामपदारथ सिंह ने कहा कि बेगूसराय जिला के बामपंथ आंदोलन के मजबूत स्तंभ थे। उनकी कमी आज भी महसूस हो रही है।
गत वर्ष कोरोना संकट काल में कामरेड गणेश सिंह, अमरनाथ सिंह समेत सीपीआई के अन्य नेताओं को पार्टी ने खो दिया। इसके अतिरिक्त नावकोठी सीपीआई के अंचल मंत्री कामरेड जितेन्द्र, सीपीआई चेरियाबरियारपुर अंचल मंत्री संजीव कुमार, पूर्व मुखिया गणेश महतों, अरुण सिंह, उमा सिंह, प्रो.संजय कुमार, मणी सिंह आदि ने उनके प्रेरक व्यक्तित्व का वर्णन करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किया।मौके पर सीपीआई अनुमंडल प्रभारी रामपदारथ सिंह, अंचल मंत्री संजीव कुमार, अरविंद सिंह,वीरेंद्र सिंह,रामस्वार्थ सिंह, हरिहर सिंह, अमरनाथ सिंह समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।नावकोठी से नवीन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट।धन्यवाद