RABG LIVE NEWS DESK : खबर रोहतास जिले के बिक्रमगंज से है, जहाँ बिक्रमगंज शहर के थाना चौक स्थित शिव मंदिर के समीप राजद के नगर अध्यक्ष जसीम कुरैशी ने ईद मिलन समारोह का आयोजन किया। झा इस कार्यक्रम में अवस्थित लोगो ईद मिलन के अवसर पर सेवई का लुफ्त उठाएं। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राइवेट स्कूल एसोशिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद अयूब खान ने किया।
आवाज के जादूगर एंकर फिरोज खान के द्वारा अपनी सुरीली आवाजो में उदघोषक की भूमिका निभाई गयी। इस दौरान मंच से बिभिन वक्ताओं के द्वारा अपने सम्बोधन में ईद मिलन समारोह के सम्बंध में बताया कि ईद आपसी भाईचारे का पर्व है, इस पर्व में सभी लोग अपने सारे गीले शिकवे भूलकर गले लगाने का कार्य करते है। इस कार्यक्रम में इस्लाम साहब और जिलानी साहब के द्वारा अपनी सुरीली आवाजो में एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत किया गया।