बंध्याकरण के नाम पर परबत्ता पी एच सी में अव्यवस्थाओं का असर

MUST READ

Online Casino Österreich 1 500 + 150 Freispiele

Online Casino Österreich 1 500 + 150 Freispiele"Vulkan Vegas Cashback: Lesen Sie Weiter, Auf Welche Weise Sie Mehr Verdienen KönnenContentVulkan Vegas Bonus Für Neukunden...

 

RABG LIVE NEWS DESK:  खगड़िया से प्रियतम कुमार की रिपोर्ट\ खगड़िया: जिले के परबत्ता पी एच सी का यह तस्वीर है जो कि स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाल तस्वीरें सामने आई है.  और बंध्याकरण के नाम पर अव्यवस्थाओं के शिविर का सच सामने आया है। सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग बंध्याकरण को लेकर विभिन्न तरह की योजनाएं चला रही हो, लेकिन ऑपरेशन के लिए पहुंचने वाली महिलाओं के साथ कर्मियों का अमानवीय व्यहवार किया जा रहा है,यहाँ के व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया गया है ।

जिले के परबत्ता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को लगाए गए विशेष बंध्याकरण शिविर में ऑपरेशन के लिए आईं दर्जन भर से अधिक महिलाओं को बेहोशी का इंजेक्शन ऑपरेशन थिएटर के बाहर फर्श पर ही लगा दिया गया. जिसके बाद एक दर्जन से अधिक महिलाएं बेहोशी की हालत में फर्श पर पड़ी सिस्टम को होश में लाने का जैसे इंतजार करतीं रहीं. वहीं मौजूद कर्मियों से पूछा गया तो जगह की कमी का हवाला दिया जाता रहा और आरोप लगाया गया कि अस्पताल प्रबंधन से बेड का आग्रह किया गया, लेकिन उन्होंने बेड उपलब्ध कराने से इंकार कर दिया. बहरहाल ऐसी स्थिति क्यों उपजी, भले ही यह एक जांच का विषय हो सकता है. लेकिन यह तस्वीरें स्वास्थ्य सुविधाओं के नाम पर चल रहे गैर कानूनी है, जो कुव्यवस्थाओं का पोल खोल रहा है।

मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एफआरएचएसआई नामक एक कंपनी को ऑपरेशन का जिम्मा सौंपा गया है. कंपनी के कर्मी कौशल कुमार इस हालात के लिए अस्पताल प्रबंधन पर ठीकरा फोड़ रहे हैं. बताया जाता है कि ऑपरेशन से पूर्व सभी महिलाओं को बेहोशी का सुई लगाया गया और संख्या अधिक होने की वजह से सभी को फर्श पर ही लेटा दिया गया. जबकि मैनेजर दीपक कुमार मामले की कोई जानकारी ही नह दे रहे है

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,586FollowersFollow
3,912FollowersFollow
19,600SubscribersSubscribe

Latest posts