RABG NEWS LIVE DESK : पति रोहनप्रीत संग नेहा कक्कड़ की चुलबुली अंदाज अक्सर उन लोगों का ध्यान आकर्षित करता है नेहा कक्कर की बेबाक अंदाज और स्टाइल हर कोई कॉपी कर ही लेता है इसी बीच सोशल मीडिया पर जो खबरें काफी ज्यादा वायरल हो रही है वह है नेहा कक्कर और उनके पति रोहनप्रीत की तलाक की खबरें जैसे ही यह खबर उनके फैंस को मिले तो वह काफी शॉकिंग से भर गए और होना भी चाहिए क्योंकि इन दोनों की जोड़ी लोगों को खूब पसंद आई थी अब लेकिन ऐसा क्या हो गया कि इन दोनों की बातें तलाक तक पहुंच गई
इस वीडियो में हम आपको विस्तार से बनाते हैं तो नमस्कार आप देख रहे हैं हमारे चैनल पब्जी लाइव मैं हूं निधि सिंह सोशल मीडिया पर अक्सर कोई भी पोस्ट आपकी तरफ फैलने लगता है लेकिन दरअसल एक रिपोर्ट के मुताबिक नेहा कक्कर और रोहनप्रीत हाल ही में एक सीक्रेट वेडिंग पर गए थे जहां पर दोनों ने अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेर की नेहा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपने पति रोहनप्रीत संग नाइट आउट की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए नजर आए जहां रोहनप्रीत अपनी वाइफ नेहा के गालों पर किस करते दिखाई दे रहे हैं वही फोटो शेयर करते हुए नेहा ने ज्ञापन में लिखा पति के साथ बिताई गई बेहतरीन
छुट्टियों से वापस शहर में उनकी इस पोस्ट पर रोहनप्रीत ने भी कमेंट किया और लिखा क्या यात्रा रही मेरे प्यार कपिल ने इस प्यार का अब लोग भी कमेंट करते नहीं थक रहे हैं एक यूजर ने लिखा, ‘दोनों को साथ देखकर सुकून मिला.’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘आपने इस तस्वीर को पोस्ट कर बहुत से लोगों की जान बचाई है, वरना लोगों को ये सोचकर हार्ट अटैक आ रहा था कि आपको बर्थडे पर रोहू कहां थे.’ दूसरे यूजर ने कहा, ‘अच्छा लगा देखकर आप दोनों साथ हैं… क्यूट कपल, लेकिन रोहन आपके बर्थडे पार्टी में क्यों नहीं थे?’ गौरतलब है कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कपल के बीच थोड़ी से भी नाराजगी एक बड़ी गॉसिप बन जाती है, हालांकि नेहा और रोहनप्रीत के बीच ऐसा कुछ नहीं हुआ.
उनकी शादीशुदा लाइफ मस्त चल रही है. अपनी फोटो से सिंगर नेहा ने पति संग विवाद की खबरों पर ब्रेक लगा दिया है. तो यह थी हमारी बॉलीवुड के चटपटे मसालेदार खबरें तो फिलहाल रिपोर्ट मिलते हैं नेक्स्ट वीडियो में ऐसे ही बॉलीवुड के मजेदार खबरों के साथ धन्यवाद