RABG LIVE DESK: खबर बिहार से आ रहे हैं जहां बिहार के कई जिलों में इस वक्त भूकंप के झटके महसूस किए हैं राजधानी पटना से लेकर भागलपुर दरभंगा किशनगंज कटिहार लखीसराय अररिया सीतामढ़ी मधेपुरा समेत कई राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं आपको बता दें कि राष्ट्रीय सीस्मोलॉजी केंद्र के मुताबिक भूकंप की आई हुई तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.5 मापी गई है|
नेपाल से मिल रही जानकारी के अनुसार काठमांडू से करीब 150 किलोमीटर दूर जमीन के 10 किलोमीटर नीचे हलचल होने की सूचना मिली है और साथ में इसका केंद्र नेपाल के काठमांडू के पास भी पाया गया है नेपाल से लगभग 167 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में इसका केंद्र पाया गया है! भूकंप के झटके आने के बाद लोगों में अफरा-तफरी मच गई लोग घर से बाहर निकल कर कहीं सुरक्षित स्थान पर जाने लगे!
बताते चलें कि भूकंप के झटके आज सुबह 7:58 पर आया था! जिसकी वजह से कई लोग घबरा कर घर से बाहर निकल गए फिलहाल भूकंप आने से बिहार के कोई भी जिलों में कहीं भारी क्षति नहीं पहुंची है तीव्रता कम होने की वजह से थोड़ी ही देर में स्थिति सामान्य हो गई थी!