RABG LIVE DESK : भोजपुरी इंडस्ट्री के जाने-माने सितारे खेसारी लाल यादव के न जाने कितने फैन उनके एक्टिंग और डायलॉग के कारण काफी ज्यादा पसंद करते हैं, उनके डायलॉग से लोग उनके दीवाने हो जाते हैं. आपको बता दें कि अक्सर खेसारी लाल यादव किसी ना किसी कार्यक्रम में व्यस्त रहते हैं, उसी के साथ साथ आपको बताते चलें कि इस वक्त खेसारी लाल यादव और भोजपुरी अभिनेत्री शिल्पी राज भोजपुर जिले में एक कार्यक्रम मे पहुंचे थे जहां पर जमकर बवाल मच गया|
आपको बता दें कि भोजपुर जिले के अगिया बाजार थाना क्षेत्र के तेलध गांव का जहां पर कार्यक्रम के दौरान अचानक मंच टूट गया. जिससे वहां पर भगदड़ मच गई बताते चले कि गांव में ही एक मांगलिक समारोह के मौके पर यह कार्यक्रम चल रहे थे.
यह घटना है तब हुई जब खेसारी लाल यादव और भोजपुरी सिंगल शिल्पी राज उस वक्त मौजूद थे इस हादसे में दोनों को छोटी मोटी चोटें भी आई हैं | वही साथी साथ बता दे कि जब यह हादसा हुई थी उस वक्त वहां के सारी लाइट भी चली गई थी जिसकी वजह से यह पूरे कार्यक्रम में भगदड़ सा मच गया था| लेकिन वहां पर खैरियत रही की मौजूद लोगों को ज्यादा कोई भारी क्षति नहीं पहुंची है|
और फिर इस घटना के बाद यह पूरी कार्यक्रम को बंद कर दिया गया और फिर सभी लोग वहां से अपने अपने घर की ओर चले गए|