भारत के महान शिक्षाविद थें डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन : डॉ० मनीष

MUST READ

Bet with Mariobet 💰 Offers free spin 💰 Huge catalog of casino games

Therefore, we always research the online casino and each time we make a review, we ensure that it meets our standards. Many bonuses and...

 

RABG LIVE NEWS DESKभारत के महान शिक्षाविद थें डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन : डॉ० मनीष……. वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय में धूमधाम से मना शिक्षक दिवस …..रिपोर्ट:- धर्मेन्द्र कुमार सिंह ……..बिक्रमगंज (रोहतास) स्थानीय शहर के वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय,धारूपुर में 5 सितंबर मंगलवार को भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद करते हुए धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ० सुरेंद्र कुमार सिंह व सीनेट सदस्य वीर कुंवर सिंह विश्विद्यालय,आरा सह शिक्षक प्रतिनिधि डॉ० मनीष रंजन ने महाविद्यालय प्रांगण स्थित मंगलवार को ज्ञान की देवी मां सरस्वती के समक्ष महान शिक्षाविद डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैलचित्र पर दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।

 

साथ ही साथ महाविद्यालय के समस्त कर्मियों सहित सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने भी पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद कर नमन किया। मौके पर उपस्थित महाविद्यालय कर्मियों और छात्र-छात्रों के बीच मिठाइयां भी बाटा गया। वही शिक्षकों को छात्र-छात्राओं ने कलम-बुके भेट कर उनसे गुरु स्वरूप आर्शीवाद लिया। इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए डॉ० मनीष रंजन ने बताया कि डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन भारत के पहले उप-राष्ट्रपति सह दूसरे राष्ट्रपति भी थें। जो भारतीय संस्कृति के संवाहक,प्रख्यात शिक्षाविद,महान दार्शनिक शिक्षा जगत के महान पुरुष थे। जिनको सन् 1954 में भारत सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से अलंकृत भी किया गया था। ज्ञात हो कि राधाकृष्णन का जन्म 5 सितंबर 1888 ई० में हुआ था। जिस उपलक्ष्य में हर साल इसी तिथि को स्कूलों,कॉलेजों,विश्वविद्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों में इन्हें याद कर शिक्षक दिवस मनाया जाता है।

 

जिस अवसर पर सभी विद्यार्थीयों सहित लोगों को उनके आदर्श भरें मार्ग पर चलने का संकल्प अवश्य लेना चाहिए। मौके प्रोफेसर-वीर बहादुर सिंह, उमाशंकर सिंह, ज्ञान प्रकाश सिन्हा,बलवंत सिंह, ब्रजकिशोर सिंह,विजय सिंह, अनिल सिंह,अरविंद सिंह,विवेक कुमार,दिनेश पाठक,अजय सिंह, दिनेश कुमार, विष्णु शंकर दुबे, नेहा कुमारी,वर्षा सिंह,सरिता सिंह,अनिता सिंह,पवन उपाध्या व चिंटू सिंह,अभय सिंह,सुनील सिंह,भीम पांडे, सरोज सिंह,विवेक कुमार, हरेंद्र हरियाली,परवेज खां,नरेंद्र सिंह,अजय, मिश्रा,दिवाकर, प्रवीण सिंह,अखिलेश पाठक, संतोष कुमार,मुन्ना सिंह,बिंदु देवी सहित अनुराधा कुमारी,नीतू कुमारी,सोनी खातून,निशा कुमारी,सोनम कुमारी,सोनम सिंह,सूर्य कुमार,दीपक कुमार,अजय महाजन,दीपक कुमार,अभिषेक कुमार,हरीओम कुमार,संतोष कुमार सहित सैकड़ों छात्र-छात्रा उपस्थित थें।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,586FollowersFollow
3,912FollowersFollow
19,600SubscribersSubscribe

Latest posts