RABG LIVE DESK: देश में बढ़ रहे महंगाई को लेकर के आम जनता पर भारी बोझ पड़ गई है हर चीज में बढ़ रही महंगाई को लेकर के आम जनता का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है मुश्किल से वह सभी अपना गुजारा कर पाते हैं. उसी के बीच आपको बताते चलें कि घरेलू गैस सिलेंडर में एक बार फिर से दामों में बढ़ोतरी देखने को मिला है!
जी हां हम आपको बता दें कि 14. 2 kg वाले घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी कर दी गई है बता दे ₹50 प्रति सिलेंडर का इजाफा किया गया है तो वहीं दिल्ली में अब घरेलू एलपीजी सिलेंडर ₹1053 में मिलेगा साथ ही साथ छोटे सिलेंडर 5kg वाले सिलेंडर में भी दामो को बढ़ा दिया गया है! इन सभी गैस के दाम में ₹18 प्रति लीटर सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई है!
पिछले एक साल में घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम दिल्ली में 200 रुपये प्रति सिलेंडर से ज्यादा बढ़ चुके हैं. ये एक साल में 834.50 रुपये से आज 1053 रुपये पर आ चुके हैं यानी 200 रुपये से भी ज्यादा की बढ़त इन सिलेंडर के दाम में आ चुकी है. इससे पहले 19 मई 2022 को घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में 4 रुपये का इजाफा किया गया था.
गैस सिलेंडर के सबसे ज्यादा दाम कोलकाता निवासी चुका रहे हैं. यहां अब 14.2 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर की कीमत 1,079 रुपये हो गई है. इसके बाद चेन्नई में भी 50 रुपये दाम बढ़े और यहां कीमत 1,068.50 रुपये प्रति सिलेंडर पहुंच गई है. सबसे कम कीमत मुंबईवासी चुका रहे हैं, जो एक सिलेंडर के लिए 1,052.50 रुपये का भुगतान करते हैं. यह कीमत दिल्ली से भी कम है.