दोनों पैर से विकलांग रजनी को डीएम ने दिए उम्मीद की रोशन।

MUST READ

 

RABG LIVE DESK : सहरसा :घुटने के सहारे चलकर पढ़ने जा रही बालिका का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इनके होसले को सलाम भी कर रहे हैं।

बालिका सहरसा जिला के सौरबाजार प्रखंड स्थित बैजनाथपुर वार्ड नंबर 2 निवासी साधू दास की 16 वर्षीय पुत्री रजनी दोनो पैर से दिव्यांग रजनी कुमारी है जो मनोहर उच्च विद्यालय बैजनाथपुर में ग्यारहवीं की छात्रा है जो 2023 में इंटर की परीक्षा देगी जिसकी तैयारी में जुटी है। दौनों पैर कटे रहने के वावजूद भी वे घुटने के सहारे चलकर स्कूल और कोचिंग पढ़ने जाती है।

पांच भाई बहनों में रजनी तिसरे नंबर पर है उनसे दो बड़ी बहन की शादी हो चुकी है और दो उनसे छोटी बहन और सबसे छोटा भाई अभी पढ़ाई कर रहा है। पिता साधू दास साईिकल पर सन पापड़ी बेचकर सभी बच्चों की पढ़ाई और परिवार के भरनपोषण का वहन करते है। काफी गरिब परिवार में पल रही रजनी के गाईका बनने का सपना कैसे पूरा होगा यह समस्या उनके माता पिता और अन्य परिजनों के लिए चुनौती है। पैर नहीं रहने के कारण वे संगीत के प्रशिक्षण या रियाज के लिए अन्यत्र कहीं दूर जाना भी उनके लिए परेशानी है।रजनी के माता पिता ने सरकार के कला एवं सांस्कृतिक विभाग से इन्हें गाईका बनने में मदद की गुहार लगायी है।

दोनों पैर से विकलांग रजनी को डीएम ने दिए उम्मीद की रोशन।

समाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत इन्हें 4 सौ रूपया पेंशन मिल रही है । वल्डविजन इंडिया द्वारा कुछ दिन पहले इसे एक ट्राईसाईिकल दिया गया है।इधर वीडियो वायरल होने के बाद संज्ञान में आते ही डीएम आनंद शर्मा ने दिव्यांग छात्रा रजनी को अविलंब हाथ रिक्शा उपलब्ध कराया है।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,586FollowersFollow
3,912FollowersFollow
19,600SubscribersSubscribe

Latest posts