RABG LIVE DESK: इस पर खबर बिहार दिशा में आ रही है जहां अग्नीपथ योजना को लेकर खगरिया जिला अधिकारी डॉ आलोक रंजन घोष पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार एवं अपर समाहर्ता पदाधिकारी अपने-अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर तैनात रहे एवं किसी भी तरह के उपद्रव हुड़दंग या कोई भी आंदोलन या अन्य प्रकार की असामाजिक तत्व के युवा के गतिविधि को रोकने के लिए तत्पर सदैव खड़े हैं!
आपको बता दें कि यह सभी खासकर सरकारी संपत्ति को क्षति को तोड़फोड़ करने के लिए और उसे रोकने के लिए प्रशासन ने अपनी पूरी तरह से कमर कस करके मुस्तैदी से अपने जिले के सभी जगह पर चहलकदमी कर रही है और जगह-जगह तैनाती भी लगा दी है!
तो वहीं जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उपद्रव में यदि कोई शामिल होता है और उसके वीडियो या फोटो सीसीटीवी में वह शामिल हो जाता है और उसके बाद उसकी पुष्टि होती है तो उसे कठोर से कठोर विधिवत कानूनी कार्रवाई की जाएगी यह सारी बातें अग्नीपथ योजना को लेकर जिलाधिकारी पुलिस कप्तान ने कहां है और इस पर उन्होंने शक्ति से काम लेने की बात भी कही है!