RABG LIVE DESK BEGUSARAI: समसा के मुखिया अभिषेक कुमार पिन्टू के द्वारा एचपी गैस कनेक्शन का वितरण
नावकोठी (बेगूसराय) प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत समसा पंचायत में एचपी ग्रामीण वितरक पहसारा पीरनगर के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर गैस कनेक्शन का वितरण किया गया।मंगलवार को जयमंगला एचपी गैस ग्रामीण वितरक पहसारा पीरनगर के द्वारा नावकोठी प्रखंड अंतर्गत समसा पंचायत भवन पर समसा पंचायत के मुखिया अभिषेक कुमार पिंटू के द्वारा 40 लाभुकों के बीच गैस सिलेंडर, रेगुलेटर, पाइप एवं गैस चूल्हे का वितरण किया गया।इस अवसर पर समसा पंचायत के मुखिया अभिषेक कुमार पिन्टू ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा प्रत्येक महिला को गैस योजना के तहत अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर वितरण किया गया है।उन्होंने कहा कि हर – घर मुफ्त गैस योजना के तहत गैस कनेक्शन दिया जाता है।जबतक महिला का सम्मान और प्रतिष्ठा नहीं मिलेगा तबतक समाज का विकास संभव नहीं है।
इस अवसर पर फूलों सहनी, रिसिल गोस्वामी, पंचायत समिति रंजित महंत जी,गौरव कुमार, दिनकर, अजित कुमार, वार्ड सदस्य,लाभुक तथा ग्रामीण मौजूद थे।