RABG LIVE NEWS DESK: धीरेंद्र शास्त्री के हिंदू राष्ट्र वाले बयान पर नीतीश कुमार ने किया पलटवार. दरअसल हनुमान कथा के दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि भारत के हिंदू राष्ट्र बनने का सपना बिहार से ही पूरा होगा. उन्होंने कहा कि जिस दिन 13 करोड़ बिहारियों में से 5 करोड़ लोग अपने घर के आगे धर्म ध्वज और माथे पर तिलक लगाने लगेंगे, उसी दिन देश हिंदू राष्ट्र की तरफ आगे बढ़ जाएगा. जिस पर नीतीश कुमार ने कहा कि किसी को देश के संविधान का उल्लंघन करने का अधिकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि किसी को भी अधिकार है कि वह पूजा पाठ करे, लेकिन देश की नीति तय नहीं कर सकता. नीतीश कुमार ने कहा कि किसी को दूसरे धर्म में हस्तक्षेप करने का अधिकार नहीं है और अगर कोई कुछ बोल रहा है, तो उसपे क्या कहें.
उन्होंने कहा कि सभी को अपना धर्म मानने की आजादी है. नीतीश कुमार ने कहा कि कोई कुछ इधर-उधर नहीं कर सकता. उन्होंने कहा कि किसी धर्म के खिलाफ किसी को नही बोलना चाहिए….और इससे देश के संविधान को कोई फर्क नहीं पड़ेगा. इस तरह नीतीश कुमार ने धीरेंद्र शास्त्री पर करारा प्रहार किया है. इससे पहले पंडित धीरेंद्र शास्त्री पटना की सड़कों पर खुली गाड़ी में नजर आए. उन्होंने महावीर मंदिर में पूजा पाठ किया. पटना में बाबा बागेश्वर को देखने के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा. वहीं भीषण गर्मी के बावजूद इनके कार्यक्रम में पैर रखने की जगह नहीं दिख रही है. वैसे इनके आगमन को लेकर बिहार में शुरू से ही राजनीति देखने को मिल रही है. बता दें कि धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम स्थल नौबतपुर तरेत पाली मठ पर तो पूरा नजारा हैरानी भरा दिखा. जिधर भी नजरें उठाकर देखें, उधर लोगों का हुजूम नजर आ रहा है. बाबा की एक झलक पाने को बेताब भक्त दूर-दूर से यहां पहुंचे हैं. ये सारे बाबा भक्त धीरेंद्र शास्त्री के ‘दिव्य दरबार’ में अर्जी लगाना चाहते हैं. भक्तों को भरोसा है कि बाबा उनकी समस्याएं दूर कर देंगे. नौबतपुर में 189 साल पुराने तरेत-पाली मठ के पास बने भव्य पंडाल में बिहार, यूपी, झारखंड के दूर दराज इलाकों से भारी भीड़ आई पहुंची है. ऊपर से जानलेवा गर्मी. इसके बावजूद मेले जैसा माहौल है. कोई माथे पर चंदन टीके से ‘राम’ का नाम लिखवा रहा है तो कोई ‘राधे राधे.’ बाबा बागेश्वर जिस होटल में ठहरे हैं, वहां भी लोगों का बड़ा हुजूम जमा है. सबके मन में बाबा के लिए गजब की दीवानगी है और सब ‘दिव्य दरबार’ में अर्जी लगाकर अपनी समस्या का समाधान चाहते हैं. लेकिन इन सबके बीच हिंदू राष्ट्र के बयान के कारण राज्य का राजनीतिक तापमान बढ़ा हुआ है….और बिहार के मुख्यमंत्री ने खुद इशारों में धीरेंद्र शास्त्री पर पलटवार किया है.