RABG LIVE DESK: नावकोठी (बेगूसराय)
प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत सभी पंचायतों में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के मौके पर अल्बेंडाजोल टेबलेट खिलाई गई। शुक्रवार को प्रखंड के विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों, आंगनवाड़ी केंद्रों एवं पोषक क्षेत्र के 1 साल से 19 साल तक के बच्चों को कृमि मुक्ति की दवा खिलाई गई।
स्वास्थ्य प्रबंधक आशुतोष गांधी ने बताया कि सरकारी, गैर सरकारी विद्यालयों एवं मदरसा तथा आंगनवाड़ी केंद्रों पर 1 से 19 वर्ष के सभी बच्चों एवं छात्र – छात्राओं को अल्बेंडाजोल खिलाया गया। उन्होंने बताया कि 1 वर्ष से 2 वर्ष के बीच के बच्चों को 400 एमजी टेबलेट का आधा हिस्सा चुर कर पानी के साथ , 2 से 3 वर्ष के बच्चों को 400 एमजी का पूरे टेबलेट चुर कर पानी के साथ , 3 से 19 वर्ष के बच्चों एवं छात्र – छात्राओं को पूरा टेबलेट चबाकर खिलाया गया ।
उक्त दिवस की सफलता हेतु प्रखंड के शिक्षकों आशा कर्मी , आंगनवाड़ी सेविका, सहायिका एवं अन्य सहयोगी संगठन का सहयोग लिया गया। वैसे बच्चे जो कृमि मुक्ति दिवस पर किसी कारण दवा नहीं खा सके उन्हें 26 अप्रैल को कृमि मुक्ति की दवा खिलाई जाएगी।
नावकोठी से नवीन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट।धन्यवाद