RABG LIVE NEWS DESK: रामनवमी के अवसर पर पटना के महावीर मंदिर में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब. जी हां रामनवमी की धूम पूरे देश में नजर आ रही है. क्या उत्तर प्रदेश और क्या बिहार सभी भगवा रंग में रंगा नजर आ रहा है. बात बिहार की करें तो यहाँ के राजधानी पटना में स्थित हनुमान मंदिर में हर साल की भांति भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा है. बता दें कि आज यहां 4 लाख से ज्यादा भक्तों के पहुंचने की संभावना है.
वहीं रात 2 बजे ही मंदिर के गर्भगृह में विराजमान हनुमान जी और राम दरबार की जागरण आरती हुई…. इसके बाद श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के पट खोल दिए गए. इसके साथ ही रामनवमी पर मंदिर में 20 हजार किलो नैवेद्यम तैयार किया गया है….. इसके लिए तिरुपति के 100 से अधिक कारीगर रात-दिन लगे रहे. आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि शुद्धता और पवित्रता के साथ नैवेद्यम तैयार किया जाता है. महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने बताया था कि बुधवार-गुरुवार की रात 2:15 बजे से भक्त प्रसाद चढ़ा रहे हैं. वहीं मंदिर में महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग लाइन हैं. महावीर मंदिर के गर्भगृह में विराजमान हनुमान जी के दोनों विग्रहों और राम दरबार के लाइव दर्शन के लिए वीर कुंवर सिंह पार्क से लेकर मंदिर तक भक्त मार्ग और महा
परिसर तक कुल 16 बड़ी स्क्रीन लगाई गई हैं. भक्तों को वीर कुंवर सिंह पार्क तक ले जाने के लिए महावीर मंदिर के सामने रेल इंजन के पास और डाकबंगला चौक से निःशुल्क बस फेरी सेवा का प्रबंध महावीर मंदिर की ओर से किया गया है. इसके साथ ही भक्तों को धूप और गर्मी से राहत के प्रबंध लिए पंखे और लाइट की व्यवस्था की गई है. वहीं रास्ते में जगह-जगह शरबत-पानी आदि के प्रबंध किए गए हैं…..ताकि भक्तों को कोई परेशानी नहीं हो. यहां भक्तों की सहायता के लिए स्वयंसेवक तैनात हैं. साथ ही महावीर मंदिर परिसर में प्रवेश के बाद भक्तों को धूप से बचाने के लिए पंडाल भी बनाया गया है. बात अगर रामनवमी के लिए लोगों में उत्साह की करें तो सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक ड्रोन से महावीर मंदिर पर फूलों की बारिश हुई. इसका लाइव प्रसारण मन्दिर के फेसबुक पेज patnamahavirmandir पर दिखाया गया. वहीं पटना जिलाधिकारी ने बताया कि रामनवमी के मौके पर लाखों दर्शनार्थियों की भीड़ उमड़ती है…. इसको लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट पर है. उन्होंने बताया कि जल्दबाजी में बैरिकेडिंग तोड़ने वालों पर पुलिस सख्ती से कार्रवाई करेगी. साथ ही बिना प्रसाद के केवल दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के लिए हनुमान मंदिर के पूर्वी गेट से दर्शन की अनुमति दी गई है… जहां दर्शनार्थी आसानी से दर्शन कर सकते हैं. इस तरह रामनवमी के अवसर पर पटना का महावीर मंदिर एक बार फिर आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.