RABG LIVE DESK: प्रतिभा के आड़े अब नही आएगा पैसा,दूर देहात के क्रिकेट खिलाड़ी भी बड़े टूर्नामेंट में दिखाएंगे अपना जलवा
नेहरू स्टेडियम लहेरियासराय में जिला क्रिकेट संघ द्वारा दिनांक 17 अप्रैल 2022 से जिला क्रिकेट लीग मैच का आयोजन,
बिहार क्रिकेट बोर्ड के अंदर दरभंगा जिला खेल संघ करवाएगा क्रिकेट लीग मैच
प्रतिभा को तलाशने के लिए सदूर गाँव देहात की टीमें भी लेंगी भाग
दरभंगा के दरभंगा समस्तीपुर रोड़ में डीहलाही स्थित जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस प्रेस वार्ता को जी डी गोयनका पब्लिक स्कूल के चेयरमैन सह प्रख्यात चिकित्सक डॉ मनोज कुमार जी के प्रतिनिधि स्कूल की प्रचार्य श्रीमति केशव पटेल जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष हेमंत झा, एवं राकेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया।
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष हेमंत झा जी ने बताया कि जी डी गोयनका पब्लिक स्कूल की ओर से नेहरू स्टेडियम लहेरियासराय में जिला क्रिकेट संघ द्वारा दिनांक 17 अप्रैल 2022 से क्रिकेट लीग मैच का आयोजन किया गया है जिस का समापन 17 मई 2022 को होगा। उन्होंने बताया कि चिकित्सा,शिक्षा के साथ-साथ खेल भी एक महत्वपूर्ण कड़ी है, खासकर नौजवानों के बीच क्रिकेट खेलने को लेकर एक नया उत्साह और उमंग होता है। इस क्रिकेट लीग का प्रायोजक जी डी गोयनका पब्लिक स्कूल है और आने वाले समय में भी ऐसे आयोजन में जी डी गोयनका पब्लिक स्कूल की भागीदारी बनी रहेगी ।
उन्होंने बताया कि इस क्रिकेट लीग मैच में संपूर्ण दरभंगा जिले की 20 टीमें भाग ले रही है जिसमें ज्यादातर टीमें ग्रामीण हिस्से से है। उन्होंने इस क्रिकेट लीग मैच में शामिल हो रहे सभी टीमों के खिलाड़ियों को जीत शुभकामनाएं दी।
वहीं जी डी गोयनका स्कूल की प्राचार्य श्रीमती केशव पटेल ने कहा क्रिकेट आज के परिवेश में हिंदुस्तान के रग रग में बसता है ऐसे में भारत के गांवों में एक से एक प्रतिभाएं भारी पड़ी हैं परन्तु क्रिकेट के सामान महंगे होने के कारण सब इसे खेलने बाहर नही जा पाते,जी डी गोयनका स्कूल ने जिला क्रिकेट को प्रायोजित कर उन खिलाड़ियों को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का राष्ट्रीय पटल पर मौका दिया है।
इस प्रेस वार्ता में जिला क्रिकेट संघ के अद्य्यक्ष श्री हेमंत झा, डाक्टर सुभाष सिंह, स्कूल की प्रिंसिपल केशर पटेल, कैंम्पस हेड रोशनी डिसूजा ,राकेश सिंह मनीष पासवान आदि उपस्थित थे।