RABG LIVE NEWS DESK: जमीन विवाद को लेकर चली गोली दादा पोता हुए घायल\ खगड़िया से प्रियतम कुमार की रिपोर्ट\ खगड़िया:- खगड़िया जिला के मानसी थाना क्षेत्र के रोहियार गांव में खेत जुताई को लेकर चली गोली जिसमें के रोहियार पंचायत के वार्ड नंबर 10 स्वर्ग धना वर्मा का 65 वर्षीय पुत्र मदन वर्मा वह उसका पोता उमेश वर्मा जिसका उम्र 16 वर्ष पिंटू कुमार के रूप में जख्मी हो गए हैं|
जख्मी व्यक्ति के द्वारा इस घटना की जानकारी मानसी थाना को दिया गया। वही मानसी थाना घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया । बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है वहीं जख्मी मदन वर्मा और आरोपी नारायण वर्मा दोनों भाई हैं दोनों के बीच पिछले कई वर्षों से जमीन विवाद चल रहा था जमीन का विवाद 6 कट्ठा के लिए चल रहा था। बुधवार को मदन वर्मा द्वारा बहीहार में खेत जुताई करने के लिए गया था|
वही नारायण वर्मा के द्वारा खेत जुताई का विरोध किया गया इसी दौरान दोनों पक्षों में घमासान हाथापाई हुए जिसके बाद नारायण वर्मा का बेटा गोपी वर्मा द्वारा मदन वर्मा और पिंटू वर्मा के ऊपर गोली चलाया गया जिसके बाद दोनों दादा पोता जख्मी हो गया परिजनों व मुखिया के द्वारा बताया जा रहा है कि यह विवाद सुलझा दिया गया था। और जमीन की घेराबंदी कर दिया गया था जिसमें कि नारायण वर्मा के द्वारा घेराबंदी किया हुआ पिलर को उखाड़ कर फेंक दिया गया मानसी थाना अध्यक्ष निलेश कुमार ने बताया कि गोली चली है और जख्मी का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है वही पुलिस बल के द्वारा आरोपित व्यक्ति का छापामारी और गिरफ्तारी का प्रयास जारी है