डीपीओ ने निजी विद्यालय चला रहे नियमित शिक्षक को किया निलंबित……

MUST READ

 

RABG LIVE NEWS DESK:  डीपीओ ने निजी विद्यालय चला रहे नियमित शिक्षक को किया निलंबित

सरकारी विद्यालय के शिक्षक के द्वारा 02 निजी विद्यालय का किया जाता था संचालन  …रिपोर्ट:- धर्मेन्द्र कुमार सिंह

सासाराम/रोहतास। स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के मुख्यालय स्थित बजरंग हिंदी मध्य विद्यालय महावीर स्थान सासाराम में पदस्थापित शिक्षक सुनील कुमार सिंह को डीपीओ सह प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रियंका कुमारी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए डीपीओ सह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रियंका कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षा विभाग बिहार पटना के द्वारा जारी किए गए कंट्रोल रूम से दिनांक 2 सितम्बर 2023 को शिकायत प्राप्त हुई की बजरंग हिंदी मध्य विद्यालय महावीर स्थान सासाराम में पदस्थापित शिक्षक सुनील कुमार सिंह समय से विद्यालय नहीं आते हैं। इसके साथ ही अपना निजी प्राइवेट स्कूल (scottish Central school) चलाते हैं जिसके वह डायरेक्टर भी हैं । मिली शिकायत के आलोक में दिनांक 3 सितम्बर 2023 को विद्यालय के शिक्षकों से संपर्क करने के साथ साथ 8 सितंबर 2023 को विद्यालय का विधिवत जांच किया गया जिसमें पाया गया कि विद्यालय सुबह 7:00 से 11:30 बजे तक संचालित होता है। तथा विद्यालय में कुल 09 शिक्षक एवं शिक्षिकाएं पद स्थापित है । विद्यालय में कुल नामांकित बच्चों की संख्या 110 है, जिसमे कुल 63 बच्चे ही विद्यालय में उपस्थित पाए गए। विद्यालय में छात्राओं के लिए पेयजल की व्यवस्था भी नहीं है। इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा जब बात चीत किया गया तो उनके द्वारा शिक्षक सुनील कुमार सिंह के द्वारा 02 निजी विद्यालय का संचालन करने व विद्यालय से गायब रहने की बाते स्वीकार की गयी है। नियमित शिक्षक सुनील कुमार सिंह के द्वारा स्कॉटिश सेंट्रल स्कूल का संचालन किया जाता है जिस विद्यालय के दो ब्रांच है । विद्यालय का एक ब्रांच बजरंग मध्य विद्यालय के सामने सासाराम मेन रोड पर है तो दूसरा ब्रांच लालगंज में करीब 200 से 300 मीटर की दूरी पर संचालित होता है। बजरंग हिंदी मध्य विद्यालय महावीर स्थान के
प्रधानाध्यापक के अनुसार बताया जाता है शिक्षक सुनील कुमार सिंह प्रत्येक दिन की तरह आज भी विद्यालय में उपस्थिती बनाने के बाद सामने वाले निजी प्राइवेट विद्यालय में गए हुए थे जो विद्यालय की एक महिला शिक्षिका के द्वारा सूचना पर विद्यालय में उपस्थित हुए।

मिली जानकारी के अनुसार यह भी बातें सामने आयी है कि बजरंग हिंदी मध्य विद्यालय महावीर स्थान में पदस्थापित महिला शिक्षिका सारिका कुमारी का पुत्र स्कॉटीस सेंट्रल स्कूल में ही नामांकित जिसको लेकर उक्त महिला शिक्षिका के द्वारा किसी भी तरह का विभागीय या अन्य जांच की बात आने पर शिक्षक सुनील कुमार सिंह को बचाने का प्रयास किया जाता है। इतना ही नही
प्रधानाध्यापक से शिक्षक सुनील कुमार सिंह के पदस्थापन के सम्वन्ध में जानकारी लेने पर बताया गया कि नामित शिक्षक का इस विद्यालय में जुलाई 2019 में पदस्थापन हुआ है,तब से लेकर आज तक शिक्षक सुनील
कुमार सिंह को प्राइवेट स्कूल चलाते हुए देखा जा रहा हैं।

विद्यालय में पदस्थापित अन्य शिक्षकों द्वारा भी पूछताछ की गई तो इस बात की पुष्टि हुई कि उक्त शिकायत सत्य है। प्रधानाध्यापक के द्वारा यह बातें भी बताया गया है कि उनके द्वारा पूर्व में भी इस बात की लिखित शिकायत जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना रोहतास सासाराम को की गई थी। परन्तु शिक्षक के प्रभाव में आकर मात्र कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति करते हुए स्पष्टीकरण के बाद कोई भी कार्रवाई नहीं की गई।

 

डीपीओ प्रियंका कुमारी के द्वारा मिली शिकायत के संबंध में शिक्षक सुनील कुमार सिंह के प्राइवेट स्कूल स्कॉटिश सेंट्रल स्कूल महावीर स्थान में भी भौतिक सत्यापन किया गया। स्कोटीस सेंट्रल स्कूल के कक्षा 2 एवं 3 के छात्रों से जब बजरंग मध्य विद्यालय के पदस्थापित शिक्षक विवरणी से ली गई सुनील कुमार सिंह की फोटो दिखाकर पूछताछ की गई तो उन्होंने स्वीकार किया कि यही इस स्कूल के डायरेक्टर हैं और यहां आते जाते रहते हैं तथा लालगंज स्थित विद्यालय में भी पढ़ाने जाते हैं। नियमित शिक्षक सुनील कुमार सिंह के द्वारा सरकारी शिक्षक होते हुए विगत लगातार कई सालों से प्राइवेट स्कूल का संचालन करने व विभागीय आदेशो की अवहेलना के आरोप में डीपीओ प्रियंका कुमारी के द्वारा शिक्षक सुनील कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए उनके विरुद्ध कठोर अनुशासनिक कार्रवाई करने हेतु वरीय पदाधिकारी को अनुशंसा किया गया है।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,586FollowersFollow
3,912FollowersFollow
19,600SubscribersSubscribe

Latest posts