RABG LIVE DESK: रोहतास ब्यूरो धर्मेन्द्र कुमार सिंह के साथ संझौली से सोनु कुमार की रिपोर्ट\ संझौली/रोहतास। स्थानीय प्रखंड के करमैनी गांव में एवं चैता नर्वद में भगवान नाग बाबा की पूजा अर्चना की गई। नमक का निषेध कर नाग बाबा के प्रति भक्ति भाव अर्पित किया गया। पूजा अर्चना के बाद भक्तो ने दूध एव लावा के साथ गाव में नाग देवता प्रसाद को घरों में लाये। प्रखंड के सभी गांव में नमक का निषेध रहा दूध एव लावा चढ़ाने को लिए दूर दूर से लोग पहुचे हुए थे ।मौके पर कर करमैनी गांव में सांस्कृतिक कार्यक्रम में मंच का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच निर्माण कर्ता (सब इंस्पेक्टर गृह विभाग) मनीष कुमार ने किया। संस्कृतिक कार्यक्रम मंच का उद्घाटन राजपुर जिला परिषद सदस्य रेश्मा कुमारी ने किया । रेशमा कुमारी ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि नाग पंचमी के अवसर पर यह बताता है कि दूध और लावा के कितना महत्व है।
नाग बाबा का भी महत्व इस दिन पता चलता है ।इसलिए नाग पंचमी का पर्व बताता है कि प्राकृत में सभी जीव जंतुओं का महत्व कितना है। कार्यक्रम में देवी जागरण गायन का भी आयोजन किया गया। जिनमें गायक सोनू सुमन, सुमन, गुड्डन, गोल्डन यादव, मुस्कान सिह, रंजन रसीला ने एक से बढ़कर एक भक्ति गायन जाकर के लोगों को खूब झुमाया। मौके पर मुखिया सुभाष चंद्र, जदयू अनिल कुमार , पैक्स अध्यक्ष सोनू कुमार , जग्गू चौधरी, रामजीवन चौधरी ,अमित पटेल सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। चैता नर्वद में नाग बाबा के मंदिर के पास दूध लावा से पूजन की गई और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इनमें संस्कृति कार्यक्रम में सुदामा व्यास ने अपने सुरों पर लोगों को खूब झुमाया। मौके पर सोनू कुमार, सनी कुमार, संतोष पांडे सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे। मंगलवार को नाग पंचमी के अवसर पर भगवान नाग बाबा की पूजन के लिए दूध की किल्लत भी दिखाई दी। नाग बाबा के पूजा के लिए प्रखंड के लोग नोखा और बिक्रमगंज से दूध ला कर पूजा अर्चना की। यह प्रखण्ड के सुसाड़ी, उदयपुर, समाहुता, चांदी इंग्लिश, सहित सभी गांव में यह पर्व मनाया गया और नमक का निषेध रखा गया। एवं चैता नर्वद में भगवान नाग बाबा की पूजा अर्चना की गई। नमक का निषेध कर नाग बाबा के प्रति भक्ति भाव अर्पित किया गया। पूजा अर्चना के बाद भक्तो ने दूध एव लावा के साथ गाव में नाग देवता प्रसाद को घरों में लाये। प्रखंड के सभी गांव में नमक का निषेध रहा दूध एव लावा चढ़ाने को लिए दूर दूर से लोग पहुचे हुए थे ।मौके पर कर करमैनी गांव में सांस्कृतिक कार्यक्रम में मंच का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच निर्माण कर्ता (सब इंस्पेक्टर गृह विभाग) मनीष कुमार ने किया। संस्कृतिक कार्यक्रम मंच का उद्घाटन राजपुर जिला परिषद सदस्य रेश्मा कुमारी ने किया । रेशमा कुमारी ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि नाग पंचमी के अवसर पर यह बताता है कि दूध और लावा के कितना महत्व है।
नाग बाबा का भी महत्व इस दिन पता चलता है ।इसलिए नाग पंचमी का पर्व बताता है कि प्राकृत में सभी जीव जंतुओं का महत्व कितना है। कार्यक्रम में देवी जागरण गायन का भी आयोजन किया गया। जिनमें गायक सोनू कुमार,सुमन, सुमन, गुड्डन, गोल्डन यादव, मुस्कान सिह, रंजन रसीला ने एक से बढ़कर एक भक्ति गायन जाकर के लोगों को खूब झुमाया। मौके पर मुखिया सुभाष चंद्र, जदयू अनिल कुमार , पैक्स अध्यक्ष सोनू कुमार , जग्गू चौधरी, रामजीवन चौधरी ,अमित पटेल सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। चैता नर्वद में नाग बाबा के मंदिर के पास दूध लावा से पूजन की गई और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इनमें संस्कृति कार्यक्रम में सुदामा व्यास ने अपने सुरों पर लोगों को खूब झुमाया। मौके पर सोनू कुमार, सनी कुमार, संतोष पांडे सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे। मंगलवार को नाग पंचमी के अवसर पर भगवान नाग बाबा की पूजन के लिए दूध की किल्लत भी दिखाई दी। नाग बाबा के पूजा के लिए प्रखंड के लोग नोखा और बिक्रमगंज से दूध ला कर पूजा अर्चना की। यह प्रखण्ड के सुसाड़ी, उदयपुर, समाहुता, चांदी इंग्लिश, सहित सभी गांव में यह पर्व मनाया गया और नमक का निषेध रखा गया।