RABG LIVE NEWS DESK: दो सगे भाई पर अपराधियों ने ताबर् तोर गोली बरसाई \ खगड़िया से प्रियतम कुमार रिपोर्ट \ खगड़िया : खबर खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के सिराजपुर दियारा का बताया जा रहा है जहाँ मंगलवार की शाम गोलीबारी हुई जहाँ कि दो भाईयों के जख्मी होने की खबर है। सूत्रों के अनुसार बताया जाता है कि सिराजपुर निवासी रणधीर चौधरी के पुत्र दुलार कुमार एवं निर्मल कुमार को गोली लगने की सूचना मिल रही है । दोनों भाई को प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
इधर घटना की सूचना मिलते ही परबत्ता के सहायक थाना अध्यक्ष रोशन प्रसाद ने बताया कि दियारा में गोलीबारी की सूचना मिली और मौके पर पुलिस पहुंचकर दुलार कुमार एवं निर्मल कुमार को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि जख्मी ने रंगदारी नहीं देने पर बदमाशों द्वारा जान मारने की नियत से गोली चलाने का आरोप लगाया है। मामले में पुलिस का अनुसंधान जारी है और घायल युवक के बयान लिया गया इसी आधार पर कानूनी प्रक्रिया की जा रही है।