RABG LIVE DESK : इस वक्त की क्रिकेट से बड़ी खबर सामने आ रही है आपको बता दें कि पूर्व क्रिकेटर ऑस्ट्रेलियाई एंड्रयू सायमंड्स का शनिवार कि बीती रात एक कार एक्सीडेंट में मौके पर उनकी मौत हो गई और यह घटना क्वींसलैंड के टाउंसविले में हुई थी|
एएएफपी (AAFP) न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक आपको बता दें कि वेस्टलैंड पुलिस दुर्घटना स्थल पर जाकर पूरी जगह को सील कर जांच पड़ताल में जुट गई है!
टाउन्सविले शहर से लगभग 50 किलोमीटर दूर हर्वे रेंज में हुई थी. डॉक्टरों ने बताया कि एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symonds) को जब अस्पताल लाया गया था तो उनकी हालत बेहद नाजुक थी. रिपोर्ट के अनुसार, डॉक्टरों ने साइमंड्स को बचाने की काफी कोशिश की गई, लेकिन उन्हें सफलता हाथ नहीं लगी!
जांच पड़ताल के मुताबिक पुलिस लाइन पुलिस ने एक बयान के मुताबिक कहा कि करीब 11:00 बजे एलिस रिवर ब्रिज के पास हाईवे लिंक रोड पर एंड्रयू सायमंड्स जब तेज रफ्तार कार सामने से आ रही थी और बीच सड़क पर पलट गई जिस वजह से क्रिकेटर बुरी तरह से जख्मी हो गए और लोग उन्हें बेहतर इलाज के लिए पास के निजी अस्पताल में ले गए|
वह दो बार की विश्व कप विजेता टीम ऑस्ट्रेलिया के महत्वपूर्ण सदस्य थे। साइमंड्स दाएं हाथ के, मध्य क्रम के बल्लेबाज थे और मध्यम गति और ऑफ स्पिन गेंदबाजी के बीच वैकल्पिक थे ।
एंड्रयू साइमंड्स का जन्म 9 जून 1975 को बर्मिंघम, UK में हुआ था। एंड्रयू साइमंड्स के दत्तक माता-पिता केन और बारबरा उसके गोद लेने के तुरंत बाद ऑस्ट्रेलिया चले गए, जब वह तीन महीने का था।