RABG LIVE DESK: बिहार विधान मंडल के बजट सत्र का आज तीसरा दिन था सुबह से ही कई विधायको का अलग-अलग तरह के हंगामा करते दिखाई दिए तो वही आज कार्यवाही शुरू होने से पहले ही विपक्षी दल एक बार फिर हंगामा करते हुए दिखे बता दे भाकपा माले के विधायकों ने आज विधानसभा की कार्रवाई शुरू होने के पहले ही जमकर प्रदर्शन करते हुए दिखाई दिए पुलिस और जहरीली शराब कांड के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और नीतीश सरकार को घेरे में लेने की कोशिश कर उन पर हमला बोला!
बिहार सरकार नीतीश कुमार के ऊपर भाकपा माले ने आरोप लगाया कि सिर्फ शराबबंदी के नाम पर पुलिस आज स्थापित किया जा रहा है पुलिस पितरों के ऊपर दमनकारी कार्रवाई कर रही है यह सब कुछ नीतीश सरकार आंख बंद करके देख रहे हैं उनको शर्म नहीं आ रही है की बिहार में बेवजह उन लोगों की मौत हो रही है जो लोग जहरीली शराब पीने वाले हैं जबकि बिहार में पूर्ण रूप से शराब बंदी है!
जहरीली शराब पीने वालों की मौत का जिम्मेदार भाकपा माले ने सीधा नीतीश कुमार को ठहराया है और उनके ऊपर अपना तीखा प्रहार भी किया, तो वही विधानमंडल के बाहर भाकपा माले के विधायकों ने हाथ में पोस्टर लिए नीतीश कुमार के ऊपर कहा और उनको जिन मुद्दों को लेकर गिरा है वह यह है कि बिहार में पुलिस राज्य नहीं चलेगा एवं बालू माफिया की संरक्षण गया के एसएसपी को निलंबित करो और जहरीली शराब से मारे गए लोगों के परिजनों को सरकार मुआवजा दें, दलितों अति पिछड़ों पिक्चरों पर दमन क्यों? नीतीश सरकार शर्म करो, राज्य नेता प्रशासन शराब माफिया गठजोड़ पर कार्यवाही करो पुलिसिया पिटाई से अशोक मांझी और लाल बहादुर साहनी की मौत के बाद उनके परिजनों को 2000000 रुपए का मुआवजा देने की मांग की है और मुजफ्फरपुर से लेकर औरंगाबाद तक की घटना को लेकर लगातार माले के विधायकों आक्रोश में आकर प्रदर्शन कर रहे हैं और वह इसी तरह हाथ में पोस्टर लिए भाकपा विधायकों ने नीतीश सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया|
और उन्होंने कहा कि बालू माफिया का गरीबों पर हमला नहीं चलेगा यह सब मुद्दा आज सदन के अंदर उठाया जाएगा