RABG LIVE DESK: इस वक्त खबर बिहार से विधायक से जुड़े मामले की खबर सामने आ रही है आपको बताते चलें कि मोकामा जिले के बाहुबली और खलनायक विधायक आनंद सिंह को कोर्ट ने फैसला सुनाया है. (MP MLA) एमपी एमएलए कोर्ट ने 10 साल की आनंद सिंह को सजा सुनाई है बता दे कि AK-47 बरामदे मामले में आनंद सिंह को सजा सुनाई गई है!
एमपी एएमएलए कोर्ट से 10 साल की सजा होने के बाद अब अनंत सिंह की विधायकी खतरे में आ गई है। कानूनी प्रावधानों के मुताबिक अब उनकी विधायकी भी जा सकती है।MP MLA कोर्ट के इस फैसले के बाद अनंत सिंह का अब यह मामला हाई कोर्ट के दरवाजे तक भी जा सकता है!
साथ ही साथ आपको बताते चलें कि पिछली सुनवाई में कोर्ट ने मोकामा के खलनायक एमएलए आनंद सिंह को दोषी करार दिया था तो वहीं अनंत सिंह के घर से एके-47 और हैंड ग्रेनेड मिलने के मामले में पटना की एमपी एमएलए कोर्ट ने आनंद सी को दोषी करार देते हुए फैसले को सुरक्षित रखा था जिसके बाद आज आनंद सिंह को कोर्ट के फैसला देते हुए 10 साल की सजा सुनाया गया
हालांकि आपको बताते चलें कि उनके वकील को लगता है कि उनके विधानसभा सदस्यों को लेकर कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए 14 जून को स्पेशल कोर्ट में सुनवाई हुई थी जिसमें उन्हें दोषी पाया गया था इसके बाद कोर्ट ने सजा के लिए 21 जून की तारीख रख दी गई है आपको बताते चलें कि आनंद सिंह करीब 34 महीने से पटना के बेउर जेल में बंद है आनंद सिंह फिलहाल विधानसभा में राजद के विधायक है