RABG LIVE : देश के राष्ट्रपिता मोहनदास करमचंद गांधी जिसे सब बापू के नाम भी लोग जानते हैं! बता दे कि आज महात्मा गांधी की 74वी पुण्यतिथि है| 30 जनवरी 1948 को गांधीजी ने दुनिया को अलविदा कह दिए थे बता दें कि ठीक 74 साल पहले आज के ही दिन नाथूराम गोडसे ने बापू को गोली मारकर हत्या कर दी थी|
आज पूरे दुनिया भर में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं| इसी के साथ साथ राजधानी दिल्ली में बापू को याद कर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजघाट पहुंचे जहां पर उन्होंने उनके समाधि पर श्रद्धा पूर्वक श्रद्धांजलि अर्पण कर उन्हें नमन किया|
ये भी पढ़ें :- बॉलीवुड; मौनी रॉय अपनी शादी के बाद किया जमकर डांस का प्रोग्राम
साथ ही देश के गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के विचार सदैव राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करते रहेंगे उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट कर लिखा कि महात्मा गांधी जी हर भारतीय के हृदय में स्वदेशी स्वभाषा और स्वराज की अलख जगाई| उनके विचार और आदर्श सदैव हर भारतवासी को राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करते रहेंगे| आज पूज्य बापू की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन कर श्रद्धांजलि देता हूं|
तो वही कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर उन्हे याद किया और उन्होंने लिखा कि एक हिंदुत्ववादी ने गांधी जी को गोली मारी थी तब हिंदुवादि को लगता है कि गांधीजी नही रहे. जहां सत्य है वहां आज भी बापू जिदा हैं
ये भी पढ़ें :- बॉलीवुड के लिए खतरे की घंटी, सिनेमाघरों के लिए हिंदी में डब की जा रही पुरानी फ़िल्में!
साथ ही देश के कई बड़े बड़े नेता जैसे नितिन गडकरी यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी बापू को याद कर उन्हें नमन किया|
आपको बता दें कि भले ही नाथूराम गोडसे ने देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को मार दिया लेकिन वह उनके सिर्फ शरीर को मार पाया है उनकी आत्मा परमात्मा को नहीं आज भी हर देशवासियों के शरीर में बापू का हृदय बसता है|
तो वही बता दे कि जब बापू का प्राण निकल रहे थे तो उनका आखिरी शब्द हे राम थे सत्य और अहिंसा की राह पर चलने वाले गांधी जी का पूरा नाम मोहनदास करमचंद गांधी है और उनके पिताजी का नाम करमचंद गांधी और माता जी का नाम पुतलीबाई था. उनका जन्म 2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर में हुआ था|