RABG LIVE DESK: देश में एक बार फिर से कोरोना दस्तक देना शुरू कर दी है एक्टिव मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है तो वही एक्टिव मरीज की ठीक होने की भी केस सामने आई है| तो वही बिहार में सिर्फ 1274 एक्टिव मरीज के मामले सामने आई है तो वहीं देश के कई शहरों में कोरोना ने अपनी रफ्तार तेज पकड़ ली है! जिस तरह से करो ना के मामले में तेज भी देखी गई है यह एक बार फिर से चिंता का विषय है!
कहां कहां तेज गति ले रही है कोरोना?
महाराष्ट्र, दिल्ली, कर्नाटक ,मध्य प्रदेश जैसे शहर में कोरोना की रफ्तार डरा रही है! वहां पर पिछले कुछ दिनों से लगातार मामले हजार के पार चल रहे हैं अगर पूरे देश की बात करें तो पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस रमन के 17000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं देश में कोरोना की सुपर स्पीड के बीच एक्टिव केस की तादाद भी बढ़ती जा रही है!
लोगों को एक बार फिर से कोरोना के नियमों का पालन करना अति आवश्यक हो गया है क्योंकि जिस तरह से कोरोना ने अपनी रफ्तार पकड़ ली है वह बेहद ही डरा देने वाली बात है!
जिस तरह से कोरोना के लगातार केस बढ़ते जा रहे हैं स्वास्थ्य विभाग ने भी सतर्क रहने की चेतावनी दे दी है! उनका कहना है कि लोग अब अपनी सतर्कता पर ध्यान दें मास्क सैनिटाइजर का इस्तेमाल हमेशा करें!