RABG LIVE DESK: बिहार की राजधानी पटना में लगातार कोरोना के नए मामले में बढ़ोतरी देखी जा रही है! जी हां आपको बता दें कि बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए आंकड़े की बात करें तो 186 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं! जिसमें से सबसे ज्यादा मामले पटना से सामने आई है इसके साथ ही पटना में सक्रिय मरीजों का आंकड़ा भी 604 हो गया है!
दूसरी तरफ आपको बताते चलें कि दूसरे शहर से चार धाम की यात्रा कर बिहार लौटे कई यात्रियों में सबसे अधिक करो ना कि पुष्टि की गई है इनमें से चार धाम की यात्रा करने वाले लोग ज्यादातर शामिल है इनमें से सबसे अधिक 19 पटना जिले के लोग हैं तो वहीं शहर के पटना एयरपोर्ट पटना जंक्शन दानापुर रेलवे स्टेशन के अलावा बस स्टैंड में 1 जून से 30 जून तक के बीच यात्रियों की हुई कोरोना टेस्ट में पुष्टि हुई है!
और अब बात करते हैं आखिर बिहार में कौन-कौन से जिले से कोरोना संक्रमित की नए मामले आ रहे हैं. पटना के अलावा भागलपुर में 15, गया में 11, सारण में आठ, बेगूसराय में सात, खगड़िया में सात, रोहतास व मुजफ्फरपुर में छह-छह, पूर्णिया, अरवल, दरभंगा व सीतामढ़ी में चार-चार, मधेपुरा व वैशाली में तीन-तीन, जहानाबाद व सुपौल में दो-दो, अररिया, बांका, पूर्वी चंपारण, लखीसराय, मुंगेर, नालंदा, सहरसा, समस्तीपुर और पश्चिम चंपारण में एक-एक नये संक्रमित मिले हैं. अन्य राज्य का एक व्यक्ति भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.