RABG LIVE DESK: देश के 15वे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के स्वागत में अनेक दिग्गज नेता उनसे मिलने और उन्हें बधाई देने के लिए उनके आवास पर पहुंच रहे हैं और उनके जीत का जश्न मना रहे हैं| आपको बताते चले कि आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शपथ ग्रहण समारोह संसद के सेंट्रल हॉल में आरंभ होने वाला है. जहां इस समारोह में कई नेता मौजूद रहेंगे पीएम मोदी से लेकर के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उनकी पत्नी भी शामिल रहेंगे. बता दें रामनाथ कोविंद और उनकी पत्नी नए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का स्वागत की है| हालांकि इस कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल नहीं होंगे वजह यह है कि वह अब बीजेपी से दूरी बनाना शुरू कर दिया है| इस कार्यक्रम में सभी नेता की तस्वीर है जबकि सीएम नीतीश कुमार का तस्वीर शामिल नहीं है और ना ही उनकी कोई चर्चा की गई है| साथ में यह भी बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के विदाई समारोह में भी सीएम नीतीश कुमार शामिल नहीं थे|
ये पहली बार नही है जब सीएम CM नीतीश कुमार ने दिल्ली और इस तरह के कार्यक्रम से अपनी दूरी बनाई है। बल्कि इससे पहले भी आयोजित 17 जुलाई को उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बुलाई गई मुख्यमंत्रियों की एक बैठक में भी हिस्सा नहीं लिया था बल्कि इस कार्यक्रम में लगभग हर राज्य के मुख्यमंत्री शामिल हुए थे। राष्ट्रीय ध्वज से संबंधित मुद्दों पर चर्चा के लिए बुलाई गई बैठक में BJP कोटे से उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद बिहार से हिस्सा लेने पहुंचे थे।
वहीं, पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद की विदाई के सम्मान में PM नरेंद्र मोदी द्वारा आयोजित रात्रिभोज में भी नीतीश कुमार शामिल नहीं हुए थे। उस समय नीतीश कुमार ने विधान परिषद के सात नवनिर्वाचित सदस्यों के शपथ समारोह का हवाला देते हुए अपने आप को उस कार्यक्रम से अलग रखा था। ऐसे में सीएम नीतीश कुमार बीजेपी के सभी क्रियाकलापों से नाराज चल रहे हैं और इसलिए उन्होंने दिल्ली से अब दूरियां बना ली है यही वजह है कि वह राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हुए है|