RABG LIVE NEWS DESK: कर्नाटक मेंमुख्यमंत्री को लेकर सस्पेंस बरकरार है। कर्नाटक में मुख्यमंत्री को लेकर सस्पेंस तीन दिन बाद भी खत्म नहीं हुआ है। दिनभर बैठकों का दौर जारी रहा, सीएम चुनने की कवायद में कांग्रेस अपने दोनों दावेदारों सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार को दिल्ली तक ले आई लेकिन फैसला अब तक नहीं हो सTIका है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने दोनों दावेदारों से मंगलवार को मुलाकात की है। कांग्रेस के लिए कर्नाटक का सीएम तय करना इसलिए भी मुश्किल हो गया है क्योंकि मां-बेटे (सोनिया गांधी और राहुल गांधी) के बीच एक राय नहीं बन सकी है। मंगलवार सुबह की राहुल गांधी कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पहुंचे थे। माना जा रहा है कि दोनों के बीच कर्नाटक के सीएम पद को लेकर चर्चा हुई। अब अंतिम फैसला राहुल गांधी और सोनिया गांधी के साथ परामर्श कर लिया जाएगा।
हालांकि पार्टी के अंदरूनी सूत्रों की मानें तो सिद्धारमैया के मुख्यमंत्री बनने को लेकर मुहर लग गई है। डीके शिवकुमार कर्नाटक के डेप्युटी सीएम बनने को राजी हो गए हैं। यह भी कहा जा रहा है कि शिवकुमार के पास गृहमंत्री का चार्ज होगा। सिद्धारमैया बुधवार को सोनिया गांधी के घर पहुंचे और राहुल गांधी से मिले।
कर्नाटक में मुख्यमंत्री की कुर्सी पर चल रहा सस्पेंस खत्म हो सकता है। सूत्रों के मुताबिक सिद्धारमैया को मुख्यमंत्री बनाने पर कांग्रेस आलाकमान में सहमति बन गई है। बताया जा रहा है कि गुरुवार को वह मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। सूत्रों का कहना है कि कल कांग्रेस विधायक दल की बैठक हो सकती है। वहीं सिद्धारमैया के साथ रेस में आगे चल रहे डीके शिवकुमार को डेप्युटी सीएम बनाया जा सकता है। फिलहाल सिद्धारमैया के ही शपथ लेने की संभावना जताई जा रही है। डीके शिवकुमार राहुल गांधी और सोनिया गांधी से मिलने की तैयारी सुबह कर रहे थे। एक दिन पहले सिद्धारमैया ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से उनके आवास पर मुलाकात की थी और उनसे सरकार गठन पर चर्चा की थी। सिद्धारमैया और शिवकुमार दोनों कर्नाटक में शीर्ष पद के दावेदार हैं।