उत्तर प्रदेश : विधान सभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को गोरखपुर पहुंचे और दलित परिवार के साथ लंच किया. इस दौरान बीजेपी के कई नेता मौजूद रहे.
मकर संक्रांति के अवसर पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ दलित परिवार के घर पहुंचे और परिवार के साथ लंच किया. इस मौके पर सीएम योगी ने सबका साथ, सबका विकास का संदेश दिया. वहीं सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा और कहा कि जो भ्रष्ट्राचार में डूबे हैं वो सामाजिक न्याय की लड़ाई नहीं लड़ सकते.
उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्याशियों के नाम तय कर लिए हैं. पहले तीन चरणों के 172 उम्मीदवारों की लिस्ट आज या कल आ सकती है. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में इस बार 403 विधान सभा सीटों पर सात चरणों में चुनाव होगा और मतगणना 10 मार्च को होगी.
ये भी पढ़ें :- अनुराग ठाकुर का अखिलेश यादव पर बड़ा हमला, कहा-सपा में शामिल होने वाले लोग दंगा करते हैं
यूपी में विधान सभा चुनाव की शुरुआत 10 फरवरी को राज्य के पश्चिमी हिस्से के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान के साथ होगी.
हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब योगी आदित्यनाथ ने किसी दलित के घर खाना खाया हो। लेकिन चुनाव से ठीक पहले इस आयोजन के सियासी मायने हैं। बीजेपी प्रतीकों की राजनीतिक का महत्व जानती है और इनके जरिए अपने पक्ष में माहौल बनाने में माहिर मानी जाती है।
ये भी पढ़ें :- कोरोना की बढ़ी रफ्तार पिछले 24 घंटे में देश में 314 लोगों की हुई मौत, 2 लाख 71 हजार नए मामले आए सामने
कहा जा रहा है कि बीजेपी ने चुनाव से ठीक पहले दलित वोटर्स को लुभाने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया है। बीजेपी के इस दांव को समाजवादी पार्टी की ओर से ओबीसी वोट में की गई सेंधमारी की काट के तौर पर भी देखा जा रहा है।