RABG LIVE NEWS DESK: रोहतास: बिहार में सर्कस कुमार बन चुके हैं-मुख्यमंत्री नीतीश कुमार : डॉ० मनीष रंजन \ रिपोर्ट:- धर्मेन्द्र कुमार सिंह \ बिक्रमगंज (रोहतास) भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री सह रोहतास जिला के काराकाट विधानसभा क्षेत्र के युवा जुझारू भावी प्रत्याशी नेता डॉ० मनीष रंजन ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सर्कस कुमार की उपाधि दे डाला हैं। उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री मात देने को लेकर विपक्षी दलों को एक मंच पर लाने के प्रयास में लगे हैं नीतीश कुमार।
जहां नीतीश कुमार ने देश के विभिन्न प्रदेशों का भ्रमण करते हुए ममता बनर्जी,राहुल गांधी, सोनिया गांधी, अखिलेश यादव,अरविंद केजरीवाल समेत कई विपक्ष के नेताओं से लोकसभा चुनाव की रणनीति बनाने हेतु मुलाकात कर चुके हैं। जिसमें राष्ट्रीय जनता दल के अलावा झारखंड मुक्ति मोर्चा,आम आदमी पार्टी, द्रविड़ मुनेत्र कड़गम और भारतीय राष्ट्र समिति के नेता भी शामिल हुए। भाजपा नेता डॉ० मनीष ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सर्कस बताते हुए कहा कि उन्हें बिहार का कुर्सी कुमार भी कहा जाता है।
जो देश का प्रधानमंत्री बनने का ख्वाब लिए बेचैनी में सर्कस की तरह कसरत कर रहे हैं। जबकि उन्हें भी मालूम है कि सत्र-2024 में भी विश्व के सबसे लोकप्रिय व शक्तिशाली नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही पुनः तिसरी बार देश की जनता के समर्थन से प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। इसलिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद का “शीशे का घर बना” दूसरों के घरों पर पत्थर फेंकने का योजना बना बना रहे हैं। डॉ० मनीष ने कहा कि माननीय नीतीश कुमार को अपना मुंगेरीलाल के हसीन सपने को छोड़ कर बिहार में खिसक रहे जनाधार को बचाने की कोशिश में लगनी चाहिए। महागठबंधन की सरकार भाजपा को डराने-धमकाने का काम कर रही है लेकिन ऐसा कभी नहीं होने वाला है। क्योंकि जनता 2024 व 2025 के लोकसभा-विधानसभा चुनाव में जवाब देकर बतायेगी।