RABG LIVE NEWS DESK: चिराग पासवान का नीतीश के खिलाफ सख्ती और तेजस्वी यादव के तरफ नरमी कहीं भाजपा के लिए कड़ी चेतावनी तो नहीं. जी हां वर्तमान समय में चिराग पासवान को बिहार के बड़े नेताओं में शुमार किया जाता है. हालांकि चिराग पासवान की पार्टी विधायकों और सांसदों की संख्या दृष्टि से कोई ज्यादा मजबूत नहीं है पर यह सभी को एहसास है कि आगामी चुनावों में बिहार में चिराग का जादू सर चढ़कर बोलेगा. वैसे बिहार की राजनीतिक जानकार यह मानकर चल रहे हैं कि आगामी लोकसभा चुनाव और बिहार विधानसभा चुनाव को चिराग पासवान की पार्टी लोजपा रामविलास का भाजपा के साथ गठबंधन रहेगा.
यानी कि आने वाले समय में चिराग पासवान औपचारिक तौर पर एनडीए का हिस्सा हो सकते हैं. लेकिन भाजपा फिलहाल चिराग पासवान की पार्टी के साथ गठबंधन के मुद्दे को ठंडे बस्ते में डाल चुकी है. जिसकी वजह से चिराग पासवान कहीं ना कहीं नाराज भी नजर आ रहे हैं. गौरतलब है कि चिराग पासवान ऐलान कर चुके हैं कि उनकी पार्टी भी लोकसभा चुनाव और बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य के सभी सीटों पर चुनाव की तैयारी करेगी. यानी कि अमित शाह के बिहार दौरे के बाद चिराग पासवान भी एक्शन के मूड में नजर आ रहे हैं. इसी बीच बिहार में इफ्तार का दौर शुरू हुआ…..
जहां सत्ताधारी पार्टी के दल इफ्तार का आयोजन करते नजर आए. यहां गौर करने वाली बात यह है कि इफ्तार पार्टी के लिए चिराग पासवान को नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव दोनों की तरफ से आमंत्रण मिला…. लेकिन चिराग पासवान ने जहां नीतीश की पार्टी से किनारा किया तो तेजस्वी यादव के द्वारा आयोजित इफ्तार पार्टी में शिरकत की. वहीं इस पार्टी में उन्होंने नीतीश कुमार के पैर भी छुए जिसको देखकर सभी चौंक गए कि…. आखिर नीतीश के खिलाफ इतने ज्यादा आक्रामक रहने वाले चिराग पासवान ने उनके पैर क्यूं छुए. वैसे यह चिराग पासवान का बड़प्पन भी हो सकता है कि वह देश और प्रदेश के बड़े नेताओं के आगे झुकने से परहेज नहीं करते हैं.
वैसे बात तेजस्वी यादव की करें तो….. चिराग पासवान तेजस्वी यादव के खिलाफ वैसे भी ज्यादा आक्रामक नहीं रहते हैं. ऐसे में राजनीतिक जानकार इसे चिराग पासवान के द्वारा भाजपा के खिलाफ दी गयी कड़ी चेतावनी मान रहे हैं….कि अगर भाजपा ने कोई खेल करने की कोशिश की तो वह बिहार में फिर से खेला कर सकते हैं.