RABG LIVE NEWS DESK : चिराग पासवान ने बिहार हिंसा पर नीतीश कुमार को घेरा साथ ही लाल किले की तस्वीर के सामने इफ्तार पार्टी करने पर कसा तंज. जी हां लोजपा रामविलास प्रमुख चिराग पासवान ने साफ-साफ कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को हिंसा पसंद है. उन्होंने कहा कि इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि हमारे बिहार को उन्होंने अपनी सत्ता के लिए आग में झोंक दिया है. चिराग पासवान ने कहा कि यह पहली बार नहीं है कि बिहार में इस तरह की हिंसा हुई है. उन्होंने कहा कि सच यह है कि यह सब नीतीश कुमार को पसंद आता है कि लोग एक दूसरे से झगड़े और उनकी राजनीति चलती रहे. चिराग पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार को बांटना बड़ा पसंद है….वे कभी पिछड़ा-अतिपिछड़ा करते हैं तो कभी दलित – महादलित करते हैं. उन्होंने कहा कि रामनवमी में हुई हिंसा सिर्फ उदाहरण है….सच्चाई यह है कि यहां तो हर दिन हत्या, लूट और रेप जैसी घटनाएं हो रही है. चिराग पासवान ने कहा नीतीश कुमार बिहार के गृह मंत्री हैं,
लेकिन खुद उनका ही गृह जिला आग में चार दिन तक चलता रहा और वह चुपचाप बैठे रहे. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बिहार को सुरक्षित रखने में नाकाम हो गए हैं…..और राज्य के जो हालात हैं उसमें सिर्फ राष्ट्रपति शासन लागू करना ही सबसे बेहतर विकल्प है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में हमलोंगों ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. वहीं चिराग ने हिंसा के लिए भाजपा को जिम्मेदार बताने भर अपनी नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि यह इल्जाम लगा देना कि इसके पीछे भाजपा का हाथ है…. इससे राज्य की जिम्मेदारी खत्म नहीं हो जाती है. चिराग पासवान ने कहा कि यह आपके सिस्टम की नाकामी है कि इतनी बड़ी घटना की साजिश रची गई और किसी को भनक तक नहीं लगी. उन्होंने कहा कि सिर्फ इल्जाम लगाने से कुछ नहीं होगा….अगर कोई तथ्य है तो उसे पेश करना चाहिए. चिराग पासवान ने इस दौरान लाल किले की तस्वीर के सामने इफ्तार पार्टी करने को लेकर नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा उनके लिए यही बेहतर है…..क्योंकि असलियत में लाल किले पर तिरंगा फहराने का सपना पूरा नहीं होगा….इसलिए यही करके खुश हो रहे हैं. इस तरह चिराग पासवान ने विभिन्न मुद्दों को लेकर नीतीश कुमार के खिलाफ जबरदस्त प्रहार किया.