बिहार में बढ़ते अपराध पर नीतीश-तेजस्वी के खिलाफ गरजे चिराग

MUST READ

 

RABG LIVE NEWS DESK:  बिहार में बढ़ते अपराध पर नीतीश और तेजस्वी के खिलाफ गरजे चिराग. जी हां बिहार में जिस तरह से इस वक्त अपराधियों का बोलबाला देखने को मिल रहा है…. उसकी वजह से राज्य की जनता खुद को असहाय महसूस कर रही है. स्थिति यह है कि जनता आशा भरी नजरों से सरकार के तरफ देख रही है…. लेकिन फिर भी उन्हें सिर्फ निराशा ही हाथ लग रही है. ऐसे में चिराग पासवान ने जनता का पक्ष लेते हुए नीतीश सरकार के खिलाफ जमकर निशाना साधा है. आपको बता दें कि आरा में पिछले कई दिनों से हुई हत्या की 10 अलग-अलग घटनाओं के बाद चिराग पासवान आरा पहुंचे. जहां उन्होंने न केवल पीड़ित परिवारों से मुलाकात की बल्कि आरा शहर में एक पदयात्रा भी निकाली. इस दौरान चिराग पासवान के साथ भारी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता भी मौजूद थे. वहीं चिराग पासवान ने इस दौरान पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और उन्होंने दोषियों को सजा दिलाने का भरोसा दिलाया.

चिराग पासवान ने कहा कि बिहार में आज भय, अत्याचार और दहशत का ऐसा माहौल है जो किसी से कहने की बात नहीं है. उन्होंने कहा कि अब बिहार की जनता को बेसब्री से नए विकल्प की तलाश है. चिराग ने कहा कि बिहार में पहले भी हत्यायें हुई हैं लेकिन जिस तरह से भोजपुर में लगातार हत्याओं का दौर चल रहा है वह सच में काफी सोचने वाली बात है. उन्होंने कहा कि टारगेट किलिंग के रूप में बिहार में अलग-अलग जिलों में हत्या की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. चाहे वह किसी भी जाति का व्यक्ति हो या फिर व्यवसायी हो उन्हें चुन-चुनकर अपराधी निशाना बना रहे हैं. चिराग ने कहा कि बिहार की निकम्मी सरकार मौन है. उन्होंने कहा कि 10 लोगों की हत्या होने के बाद भी न तो सीएम नीतीश कुमार और न ही डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भोजपुर पहुंचे. उन्होंने कहा कि बिहार में लगातार हो रही हत्याओं के बीच मैं कई करीबियों को भी खो चुका हूं लेकिन दुख की इस घड़ी में सरकार की तरफ से कोई सुनने वाला नहीं है.

चिराग ने कहा कि सरकार मुआवजा देने की घोषणा तो करती है लेकिन जब आप हकीकत जानने पहुंचते हैं तो आपको पता चलता है कि कितनी कम मात्रा में लोगों को सरकार के तरफ से मदद मिली है. वहीं डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि ….जब छोटे भाई तेजस्वी बिहार के डिप्टी सीएम बने थे तो मैंने उन्हें व्यक्तिगत रूप से बधाई दी थी …. और मुझे पूरा उम्मीद था कि वह बिहार के भरोसे पर खरे उतरेंगे….. लेकिन चाचा के साथ काम करते करते वह भी इस मामले में पूरी तरह से फेल साबित हुए हैं. उन्होंने कहा कि जो परिवार 5 साल से पुलिसिया संरक्षण की गुहार लगा रहा है क्या उस परिवार को संरक्षण नहीं मिलना चाहिए था. चिराग ने कहा कि 5 साल से भी सुरक्षा नहीं मिलने के कारण हमारी पार्टी के नेता बम पासवान के बेटे की हत्या कर दी गई लेकिन पुलिस अब तक मौन है. इस तरह बिहार में बढ़ते अपराध पर चिराग पासवान ने यह बताने की कोशिश की है कि ….नीतीश-तेजस्वी सरकार में राज्य में कहीं न कहीं फिर से जंगलराज की एंट्री होते नजर आ रही है.

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,586FollowersFollow
3,912FollowersFollow
19,600SubscribersSubscribe

Latest posts