RABG LIVE NEWS DESK: चिराग पासवान ने एक बार फिर नीतीश कुमार पर किया करारा प्रहार. दरअसल बिहार की सियासत में इन दिनों एक ड्रोन चर्चा का विषय बना हुआ है. इस ड्रोन को बिहार सरकार ने शराब माफिया पर लगाम लगाने के लिए साठ लाख रुपये में खरीदा था लेकिन यह ड्रोन गायब हो गया. ऐसे में इसको लेकर सवाल उठने लगे हैं कि आखिर एक तकनीकी से लैस ड्रोन गायब कैसे हो सकता है? इसे लेकर विरोधी महागठबंधन सरकार पर हमलावर हैं. वहीं चिराग पासवान से जब ड्रोन के बारे में पूछा गया तब उन्होंने कहा कि अब बताइए क्या कोई जवाब दे. उन्होंने कहा कि हम लोग एक ऐसे प्रदेश से आते हैं. चिराग पासवान ने कहा कि इसीलिए तो प्रदेश बदनाम होता है . उन्होंने कहा कि आपने कानून के संरक्षण के लिए जिस चीज को खरीदा, उसी का आप संरक्षण नहीं कर पा रहे हैं. चिराग पासवान ने कहा कि ये वही प्रदेश है जहां पुल हवा में गिर जाता है… बांध को चूहे कुतर जाते हैं….
यही कारण है कि बिहार और बिहारी बदनाम होते हैं. उन्होंने कहा कि इस छवि को सुधारने के लिए मुख्यमंत्री के पास फुर्सत है नहीं. उन्होंने कहा कि वो देश भर में किस मॉडल के साथ घूमने जाएंगे. चिराग पासवान ने कहा कि हम अपने ड्रोन को सुरक्षित नहीं कर सकते लेकिन हम देश को सुरक्षित करने जाएंगे. उन्होंने कहा कि किस मॉडल के साथ देश को सुरक्षित करने की सोचकर मुख्यमंत्री दरवाजे-दरवाजे अर्जी लेकर जा रहे हैं. चिराग ने कहा कि हकीकत ये है कि विजनलेस है ये सरकार इस सरकार के पास विकसित बिहार को बनाने की कोई सोच नहीं है. वहीं दूसरी ओर बाबा बागेश्वर धाम सरकार के हिंदू राष्ट्र बनाने वाले बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए चिराग पासवान ने कहा कि सभी धर्मों के लोग आएंगे और अपनी बात को कहेंगे. उन्होंने कहा कि देश संविधान से ही चलेगा… इसके अलावा और कोई विकल्प नहीं है. उन्होंने कहा कि संविधान के अलावा देश को चलाने का कोई और विकल्प नहीं है…. सभी लोग आएंगे और अपनी बात को कहेंगे. चिराग ने कहा कि हर किसी को अपनी बात रखने का अधिकार है…. हर कोई अपनी सोच को लोगों के सामने रख सकता है लेकिन अंततः संविधान से ही देश चलेगा. उन्होंने कहा कि पिछले 75 वर्षों से देश संविधान के आधार पर ही चल रहा है जबकि विपक्ष के लोग ढिंढोरा पीटते रहते हैं कि लोकतंत्र और संविधान की हत्या हो गई. इस तरह चिराग पासवान ने विभिन्न मुद्दों को लेकर नीतीश कुमार और विपक्ष पर निशाना साधा.