चिराग ने दिया भाजपा का साथ तो जदयू हुई हताश. जी हां चिराग पासवान ने जिस तरह से उपचुनावों में भाजपा के पक्ष में प्रचार किया उससे जदयू को मिर्ची लगी है. यही वजह है कि जदयू ने चिराग पासवान के खिलाफ निशाना साधा है. दरअसल उपचुनावों में चिराग पासवान ने दिल खोलकर भाजपा को अपना समर्थन दिया. जिसकी वजह से चिराग पासवान के कोर वोटरों का झुकाव भाजपा की तरफ देखने को मिला. ऐसे में चिराग पासवान भी अब जदयू के निशाने पर आ गए हैं. आपको बता दें कि जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा है कि भाजपा ने चिराग पासवान का सिर्फ इस्तेमाल किया है. उन्होंने कहा कि चिराग पासवान पहले से बीजेपी का साथ दे रहे हैं लेकिन चुनाव प्रचार के बाद ये बातें सबके सामने आ गईं.
वहीं ललन सिंह ने RCP सिंह पर भी इशारों में हमला किया. उन्होंने कहा कि जिस तरह हमारी पार्टी में जो एजेंट थे उनका इस्तेमाल किया गया वैसे ही चिराग की पार्टी का भी इस्तेमाल किया गया. ललन सिंह ने RCP सिंह का नाम लिए बिना कहा कि बीजेपी वाले अब उन्हें अपनी पार्टी में शामिल नहीं करा रहे हैं. जदयू अध्यक्ष ने कहा कि उन्हें यूज करके थ्रो किया जा रहा है जबकि वो काफी वक्त से भाजपा ज्वाइन करने की कोशिश में जुटे हैं. हालांकि RCP सिंह तो पूर्व में जदयू में रह चुके हैं और उनका मोदी को समर्थन देना नीतीश को रास नहीं आया. पर जदयू चिराग पासवान के खिलाफ जिस तरह से हमलावर है उससे साफ है कि विधानसभा चुनावों में चिराग के द्वारा मिले जख्मों को पार्टी अभी भूली नहीं है और विधानसभा उपचुनावों में चिराग ने फिर से भाजपा के पक्ष में रोड शो कर जदयू के जख्मों पर नमक छिड़कने का काम किया है. वैसे भी चिराग पासवान यह ऐलान कर चुके हैं कि वे आने वाले समय में नीतीश के खिलाफ वाले गठबंधन में शामिल होंगे. यानी कि चिराग पासवान ने अपनी मंशा साफ कर दी है कि वे बिहार को नीतीश मुक्त बनाना चाहते हैं. जिसकी वजह से आने वाले समय में भी नीतीश और महागठबंधन के खिलाफ चिराग यूंही हमला बोलते नजर आ सकते हैं. ऐसे में राजनीतिक जानकारों के अनुसार सिर्फ अभी नहीं बल्कि आगे भी चिराग पासवान जदयू को यूं ही खटकते रहेंगे.