RABG LIVE NEWS DESK: खगड़िया से प्रियतम कुमार की रिपोर्ट/ खगड़िया: बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ‘समाधान यात्रा’ के 14वें दिन शनिवार को खगड़िया पहुंचे और जिले के अलौली प्रखंड के रौन में राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय का उद्घाटन किया । वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि अभियंत्रण महाविद्यालय में छात्रों व शिक्षकों के लिए हर संभव व्यवस्था की गई है।
मुख्यमंत्री ने जिले के अलौली प्रखंड के अम्बा ईचरूआ पंचायत के कामाथान गांव में विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया. साथ ही सीएम ने ग्रामीणों से संवाद भी किया।
समाधान यात्रा के दौरान राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, रौन, अलौली का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मीडियाकर्मियों से भी रू-ब-रू हुए।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समाहरणालय के सभागार में पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक किया।
इसके बाद जीविका दीदी के साथ संवाद किए साथ ही साथ जीविका दीदी भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिए।