RABG LIVE DESK: देश में लगातार कोरोना के मामले में वृद्धि देखने को मिल रहे हैं| बिहार की बात करें तो लगातार बिहार में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की नए मामले सामने आ रहे हैं! आपको बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं! माननीय नीतीश कुमार पिछले कई दिनों से अपने स्वास्थ्य को लेकर परेशान हैं. वह लगभग 4 दिनों से बुखार से पीड़ित थे. पिछले कई दिनों से नीतीश कुमार किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम में हिस्सा नहीं हो रहे हैं शायद यही वजह है कि उनके स्वास्थ्य कुछ अच्छा नहीं चल रहा था वह ना ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल हुए और ना ही पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के विदाई समारोह में शामिल हुए थे. लेकिन सूत्रों के मुताबिक मंगलवार को उनमें कोरोना की पुष्टि हुई है इससे पहले वह सोमवार को सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता के भी कोरोना संक्रमित होने की खबर सामने आई थी!
आपको बता दें कि बिहार के लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने ट्वीट कर नीतीश कुमार को जल्द से जल्द ठीक होने की प्रार्थना की उन्होंने कहा कि मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि प्रभु उन्हें शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें!
देश में पिछले 24 घंटों की बात करें तो करोना संक्रमित के मामले 14830 नए मामले सामने आए हैं इस दौरान 18149 लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं जबकि 36 लोगों ने कोरोनावायरस जान दवाई है पिछले 5 दिनों में देश में कोरोना के मामले में बढ़ोतरी देखी गई है जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को चेतावनी दी है तो कई राज्यों में कोरना के मामले में उतार चढ़ाव भी देखे गए हैं!
सीएम नीतीश कुमार को फिलहाल डॉक्टर ने आराम करने की सलाह दी है इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया कि सीएम नीतीश कुमार पिछले 2 दिन से बीमार चल रहे थे फिलहाल नीतीश कुमार को आइसोलेट कर दिया गया है और वह किसी भी कार्यक्रम में भाग नहीं ले रहे हैं!