RABG LIVE DESK: आईपीएल सीजन 15 का एल क्लासिको मुंबई और चेन्नई के बीच 21 अप्रैल को खेला गया जिसमें चेन्नई ने मुंबई को 3 विकेट से एक बार फिर हार थमा दी .. इस मैच के हारते ही मुंबई लगातार पहली ऐसी टीम बन गई है आईपीएल के इतिहास में जो की सातवीं बार मैच लगातार हारी है इसके साथ ही मुंबई का सपना भी अधूरा सा रह गया है इस साल प्लेऑफ में पहुंचने का। इस बार के सीजन में आईपीएल की इतिहास की सबसे दो सफल टीम अंक तालिका में निचले स्थान पर बैठी हुई है मुंबई एक भी जीत के बिना 10 वीं पोजीशन पर है और चेन्नई दो जीत के साथ नौवें पोजीशन पर है। लगातार सातवीं हार के बाद अब लगभग तय हो गया है कि मुंबई इस साल प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाएगी और अब बात करें चेन्नई की तो उनके लिए भी काफी मुश्किल होगा प्लेऑफ में पहुंचना अब लगातार चेन्नई को सारे मैच जितनी होगी प्लेऑफ में पहुंचने के लिए।
और अब बात करें मैच की तो इस बार चेन्नई के बॉलर्स ने भी होमवर्क किया था मुकेश चौधरी ने पहले ही ओवर में रोहित शर्मा और इशान किशन को पवेलियन की ओर भेज दिया , सारे दिग्गज प्लेयर्स ने मुंबई के फैंस को इस सीजन निराश किया है फिर एक युवा तिलक वर्मा की अर्धशतकीय पारी के बदौलत मुंबई 155 तक पहुंच जाती है।यूं देखा जाए तो चेन्नई ने अपनी बोलिंग के फील्ड में सुधार लाया तो फील्डिंग को बिल्कुल ही तहस-नहस कर दिया एक मैच में 5 कैच छोड़ने वाली पहली ऐसी टीम बन गई चेन्नई। जिस पारी को 110 के अंदर सीमट जाना था चेन्नई की ऐसी छोटी-छोटी गलतियों के कारण मुंबई की पारी 155 तक जा पहुंची। फिर आती है चेन्नई की बैटिंग की बारी और पहली बॉल पर ऋतुराज गायकवाड पवेलियन की ओर लौट जाते हैं फिर चेन्नई का एक अहम फैसला मिचेल सैंटनर को तीसरे पायदान पर भेजना वह भी कुछ कमाल नहीं दिखा पाते 9 बॉल पर 11 रन बनाकर आउट हो जाते है ।
फिर रॉबिन उथप्पा और अंबाती रायडू के बीच कुछ देर की पार्टनरशिप लगती है यू कहे तो उन्होंने ही मैच को बनाया फिर रॉबिन उथप्पा 25 बॉल पर 30 रन बनाकर 2 छक्का और दो चौके के बदौलत रॉबिन उथप्पा भी पवेलियन लौट जाते हैं , और रायडू 35 बॉल पर 40 रन बनाते हैं और फिर वह भी आउट हो जाते हैं, इस पारी में शिवम दुबे भी कुछ कमाल नहीं दिखा पाते और फिर आते हैं रविंद्र जडेजा जिनका पूरा सीजन बल्ला नहीं बोला है इस मैच में भी उन्होंने 8 बॉल पर 3 रन बनाकर एक आसान सा कैच देते हुए आउट हो गए , फिर आते हैं चेन्नई की धड़कन और फैंस की उम्मीद महेंद्र सिंह धोनी और प्रीटोरियस । प्रीटोरियस ने 14 गेंदें खेली जिसमें उन्होंने 2 चौके और एक छक्का लगाया और यह 22 रन की पारी उनकी बहुत ही महत्वपूर्ण थी आखरी ओवर में लगभग 6 बॉल में 17 रन बनाना था पहले ही बोल पर प्रीटोरियस आउट हो गए फिर आते हैं महेंद्र सिंह धोनी स्ट्राइक पर और वह समय को पहिए को फिर से घुमाकर अपना फिनिशर वाला किरदार बखूबी निभाते हैं आखरी ओवर में एक छक्का और दो चौके के बदौलत वे इस एल क्लासिको को चेन्नई के नाम कर देते हैं