RABG LIVE DESK: बिहार बेगूसराय जिले के छौराही प्रखंड क्षेत्र के ऐजनी पंचायत अंतर्गत राजूपुर गांव की बेटी पुष्पांजलि यूक्रेन से घर लौटी है जिसे लेकर प्रखंड क्षेत्र में खुशी का माहौल है। पदाधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधि समाजसेवी बुद्धिजीवी छात्रा से मिलने जा रहे हैं और भारत सरकार एवं बिहार सरकार की तारीफ करते नहीं अघाते हैं। अंचलाधिकारी विजय प्रकाश जानकारी मिलते ही छात्रा से मिले जिससे माता-पिता छात्रा के बहुत ही खुश नजर आए। जानकारी देते हुए छात्रा पुष्पांजलि ने बताया कि युद्ध छिड़ते यूक्रेन में हलचल मच गया और हम लोग मेडिकल की पढ़ाई कर रहे थे विषम स्थिति आने के बाद यूनिवर्सिटी ने जाने की इजाजत दे दी.
हम लोग सभी किसी तरह बॉर्डर पर आए जहां से भारत सरकार के द्वारा भेजी गई प्लेन से सुरक्षित दिल्ली लाया गया और वहां से हम लोगों को बिहार सरकार प्लेन से पटना और फिर वहां से घर तक पहुंचाने का पुरा जिम्मा लिया गया. अभी भी वहां हमारे भारतीय छात्र-छात्रा फंसे हुए हैं और मैं अपने भारत सरकार मान्यवर प्रधानमंत्री मोदी जी एवं अपने बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नितीश कुमार जी की जितनी भी तारीफ करूं वह कम है अपने देश के अपने राज्य के बच्चों के लिए जो भूमिका अदा किया है वह काबिले तारीफ है। पुष्पांजलि के माता संगीता कुमारी और पिता मिथिलेश यादव पेशे से बिहार सरकार में शिक्षक हैं। उन्होंने बिहार सरकार और भारत सरकार की तारीफ करते कहा कि मेरा भारत देश महान है इससे ज्यादा मैं क्या तारीफ करूं। छात्रा ने पत्रकारों को आपबीती बताई वही उनके पिता अपनी पुत्री की वापसी पर भारत सरकार और बिहार सरकार की तारीफ करते अपनेk अश्रु धारा को रोक नहीं पाए। मौके पर पंचायत मुखिया पंकज दास , चाचा अवकाश प्राप्त शिक्षक सेनापति यादव समाजसेवी मोहन जादव नील कमल कुमार सर्किल इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार उपस्थित थे।